Movie prime

बीकानेर रोजगार सहायता शिविर, विधायक व्यास ने किया उद्घाटन, नियोजन, प्रशिक्षण व स्वरोजगार हेतु 587 प्रार्थी चयनित!

 

RNE, BIKANER .

बीकानेर जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय द्वारा बुधवार को एमएम ग्राउण्ड में रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। इसमें लगभग ढाई हजार बेरोजगार आशार्थियों ने भाग लिया। इनमें से लगभग 1600 युवाओं ने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाया। शिविर का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानन्द व्यास ने किया। उन्होंने सभी स्टॉल्स का निरीक्षण करते हुए नियोक्ताओं द्वारा उपलब्ध करवाई गई वैकेंसी की जानकारी ली।

 

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रत्येक जिले में एक वर्ष में चार रोजगार सहायता शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इनका उद्देश्य युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध करवाना है। उन्होंने कहा कि जिले में गत दो वर्षों में आयोजित शिविरों में तीन हजार से अधिक युवाओं का प्राथमिक चयन हुआ है। विधायक ने कहा कि सरकार के दो वर्ष के कार्यकाल में युवाओं के लिए अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए हैं। अब तक 92 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र दिए जा चुके हैं।

उन्होंने गत दो वर्षों में बीकानेर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र की उपलब्धियों के बारे में बताया। रोजगार कार्यालय के उपनिदेशक हरगोबिन्द मित्तल ने बताया कि शिविर के दौरान 25 नियोक्ताओं ने 1200 से अधिक वैकेंसी उपलब्ध करवाई। मेले के दौरान ऑरिक मोटर्स द्वारा 3 युवाओं केशव किराड़ू, देवदास एवं रक्षा कांगड़ा का चयन 4 लाख 80 हजार वार्षिक पैकेज में किया गया। शिविर में निजी क्षेत्र के नियोजकों के साथ 9 प्रशिक्षण संस्थानों एवं सरकारी विभागों सहित कुल 34 संस्थानों ने भाग लिया।


शिविर में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित नियोजकों जिसमें मोदी डेयरी, फोन-पे, भारत फाईनेंस इंक्ल्यूजन लिमिटेड, जीवनरक्षा हॉस्पीटल, कल्याण ज्वैलर्स, श्रीराम पापड़ प्राईवेट लिमिटेड, एपेक्स हॉस्पिटल, मारवाड़ ट्रकिंग प्राईवेट लिमिटेड, बीकानेर सिरेमिक्स, पे-टीएम, बीकानेर मोटर्स, स्वीगी, बेसिक पी.जी. कॉलेज, ड्यूनेक ऑटोमोबाईल्स, प्रेम एग्रो प्रोडक्ट्स, देसाई ब्रदर्स, श्री सोलर, आर्यन पब्लिक स्कूल, जीडीएक्स सिक्योरिटी, यूएसए आरओ, आरएनबी ग्लोबल यूनिवर्सिटी आदि संस्थानों द्वारा कुल 505 बेरोजगारों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया।


औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, आरसेटी, लीड बैंक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, राष्ट्रीय इलेक्ट्रोनिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, एसबीआई लाईफ इंश्योरेन्स, भारतीय जीवन बीमा निगम, बालाजी डिजीटल सर्विस, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग, महिला अधिकारिता विभाग तथा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद आदि संस्थानों द्वारा 82 बेरोजगार प्रार्थियों को व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण, स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।


शिविर में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी अनिल पांड्या, जनसंपर्क विभाग के उपनिदेशक डॉ. हरि शंकर आचार्य, जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारका प्रसाद पचीसिया, पूर्व पार्षद किशन चौधरी, जेपी व्यास, मोहन सुराणा, दीपक पारीक, पूर्व पार्षद महेन्द्र बरड़िया, डॉ. अमित व्यास आदि उपस्थित रहे। कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेशकुमार ने बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 587 प्रार्थी लाभान्वित हुए। इस दौरान विजय व्यास, महेश पुरोहित, राजेश पारीक, रितेश आचार्य, गौरव सोनी, नीरज नागपाल, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद और खींवसिंह ने शिविर का समन्वय किया। मंच संचालन हसन अली ने किया।

FROM AROUND THE WEB