Movie prime

बीकानेर: बस्तीवार हो रहे हिन्दू संगठनों में उमड़ रहे परिवार, ले रहे एकजुटता का संदेश

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में इन दिनों कमोबेश हर इलाके में एक खास तरह के सम्मेलन हो रहे हैं जिनका नाम है ‘हिन्दू सम्मेलन।’ बस्तीवार हो रहे इन सम्मेलनों का आयोजन हालांकि सीधे तौर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ या आरएसएस नहीं कर रहा है लेकिन इसमें जुड़े अधिकांश लोग संघ के ही नजर आते हैं। अब ऐसे लोगों की तादाद इन सम्मेलनों में बढ़ रही है जो संघ से राजनीतिक या अन्य कारणों से परहेज करते दिखते थे। इन सम्मेलनों से एक ही संदेश खासतौर पर जा रहा है और वह है ‘जाति-पांति, राजनीति, व्यक्तिगत आग्रह-दुराग्रह से ऊपर उठकर देशधर्म और अगली पीढ़ी के चारित्रिक विकास के लिए समाज को संगठित होना होगा।

कुछ ऐसा ही संदेश मरुनायक बस्ती के हिन्दू सम्मेलन से भी गया। बस्ती प्रभारी अमरीश व्यास ने बताया कि इस आयोजन में समाज के लगभग सभी वर्गों के प्रतिनिधि शामिल हुए। खास बात यह रही कि इसमें बच्चों से लेकर बुजुर्गों, छा़त्रों से लेकर पेशेवरों तक ने सहभागिता निभाई। बच्चों ने व्यायाम के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।


इस सम्मेलन में कैलाश जोशी, मुकेश पिपरालिया आदि वक्ताओं ने देश, समाज, धर्म पर चर्चा करते हुए आज के हालात और संगठन की जरूरत बताई। सम्मेलन में चंद्रकला आचार्य, शेखर बैद, आनंद, दीनदयाल आचार्य, अजय कुमार, बसंत मोहता आदि ने प्रमुख भूमिकाएं निभाई।

FROM AROUND THE WEB