Movie prime

Road Accident Bikaner : बीकानेर का परिवार गणेशम रिसोर्ट के समारोह से निकला, एक्सीडेंट में महिला-पुरुष की मौत, 03 घायल

 

RNE Bikaner.
 

राजस्थान के बीकानेर में दर्दनाक हादसे में 02 व्यक्तियों की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल है। घायलों का PBM Hospital के ट्रोमा सेंटर में घायलों का इलाज चल रहा है।

g

अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक जोधपुर बीकानेर हाईवे पर दो कारों की भिड़ंत हो गई। बताया जाता आई की गणेशम होटल रिसोर्ट में हुआ समारोह से एक कार निकल रही थी तभी दूसरी गाड़ी ने टक्कर मार दी।

इसमें दो की मौत हो गई। मृतकों के एक महिला और पुरुष शामिल है। तीन घायलों का पीबीएम हॉस्पिटल  के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। पूर्व पार्षद व सामाजिक कार्यकर्ता आदर्श शर्मा सहित कई सामाजिक कार्यकर्ताओं ने घायलों की शुरुआती देखभाल की। यह परिवार बीकानेर शहर का बताया जा रहा है।

FROM AROUND THE WEB