Movie prime

Bikaner:  पहली बार बीकानेर आ रहे बजरंगदल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत

07 दिन से कठोर प्रशिक्षण ले रहे बजरंग दल के युवा, समापन समारोह को संबोधित करेंगे राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत 
 

RNE Bikaner. 
राजस्थान के बीकानेर में बजरंग दल का 07 दिवसीय विशिष्ट प्रशिक्षण शिविर 25 दिसंबर से चल रहा है। इस ट्रैनिंग कैंप के समापन अवसर पर बजरंग दल की ओर से शौर्य प्रदर्शन कार्यक्रम बीकानेर शहर में होने जा रहा है। इस पथ संचलन के साथ ही शिविर का समापन समारोह बीकानेर शहर के खरनाडा मैदान में 01 जनवरी गुरुवार को होगा। खास बात यह है कि इस मौके पर बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत बीकानेर या रहे हैं। राष्ट्रीय संयोजक बनने के बाद प्रजापत का यह पहली बार बीकानेर प्रवास है। इसी लिहाज से बजरंग दल, विहिप, दुर्गा वाहिनी से जुड़े कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं।

 बीकानेर विश्व हिंदू परिषद के महानगर मंत्री राजेंद्र सोनी ने बताया, की  विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई "बजरंग दल" जो  की  राष्ट्र की रक्षा हेतु अपना सर्वस्व अर्पण करने वाला , मातृशक्ति, गौ माता, मठ, मंदिरों की रक्षा  के साथ ही देश रक्षा को तत्पर रहने वाला बजरंग दल का विशाल पथ संचलन राष्ट्रीय संयोजक की उपस्थिति में पहली बार होने जा रहा है। यह बीकानेर का सौभाग्य है की राष्ट्रीय संयोजक बनने के पश्चात पहली बार बीकानेर की धरती पर किशन जी प्रजापत का आगमन हो रहा है ।

बजरंग दल की ये टीम जुटी तैयारी में

इस हेतु बीकानेर महानगर के बजरंगदल संयोजक बजरंग तंवर  अपनी पूरी टीम के साथ सह संयोजक योगेश सोनी, प्रखंडों के संयोजक अनमोल शर्मा, ऋषि पारीक ,विकास सोनी, रामनिवास पानेचा,दीपेश सोलंकी एवं बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता लगभग एक माह से उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि विश्व हिंदू परिषद की मातृशक्ति एवं दुर्गा वाहिनी की बहने भी घर घर पीले चावल बाँटकर कार्यक्रम स्थल पर आने का अनुरोध एवं निवेदन कर रही है। संगठन ने अपील की है कि बीकानेर में होने वाले उपरोक्त कार्यक्रम में समस्त सनातन प्रेमी अधिक से अधिक संख्या में राष्ट्रीय संयोजक जी का स्वागत करने एवं उद्बोधन सुनने हेतु पहुंचे।

जानिए कैसा प्रशिक्षण शिविर

विभाग मंत्री विनोद सेन बताया कि दिनांक 25 दिसंबर 2025 से बी.एल मेमोरियल मोहता गुरुकुल इंस्टीट्यूट सिंथल में बजरंग दल का प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग चल रहा है, जिसका समापन कार्यक्रम दिनाँक:- 01जनवरी, 2026 को प्रातः  10:00 बजे खरनाडा मैदान मे राष्ट्रीय संयोजक जी के उद्बोधन के साथ होगा विभाग मंत्री सेन ने बताया कि आठ दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को समाज की अनेक चुनौतियों का सामना करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया है। 

सुबह 04:30 से रात 10:30 तक कठोर प्रशिक्षण

राष्ट्रभक्ति से औत-प्रोत एवं शारीरिक, बौद्धिक, मानसिक दृष्टि से परिपूर्ण करने हेतु प्रातः 4:30 बजे जागरण से लेकर रात्रि 10:30 तक लगातार कठिन प्रशिक्षण दिया गया।   उपरोक्त प्रशिक्षण हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के शिक्षको के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया तथा समस्त व्यवस्था हेतु  प्रबंधकों ने अपना पूर्ण समय लगाकर वर्ग को संचालित करने में अपनी अहम भूमिका निभाई।

उपरोक्त वर्ग में वर्ग अधिकारी भूपेश कुमार जी, बजरंग दल प्रांत संयोजक विक्रम जी परिहार, बौद्धिक प्रमुख खरताराम जी, शारीरिक प्रमुख उमेश जी, भोजनालय प्रमुख अशोक जी सेन ,हरिकिशन व्यास, ज्ञानदेव जी जांगिड़ इत्यादि अनेक कार्यकर्ता  वर्ग मैं पूर्ण समय रहकर व्यवस्थाओं को देखा। नियमित रूप से उद्बोधन हेतु प्रांत स्तर के अधिकारी भी  प्रवास पर रहे।

इन रास्तों से गुजरेगा बजरंगदल का पथ संचालन

विभाग मंत्री ने बताया कि समापन कार्यक्रम में राष्ट्रीय संत सरजूदास जी महाराज , प्रांत के अध्यक्ष राम गोयल जी ,प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी पटेल, प्रांत बजरंग दल संयोजक विक्रम जी परिहार एवं समाज के गणमान्य व्यक्ति मंच को साझा करेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम अपने ठीक समय प्रातः 10:00 बजे उद्बोधन रहेगा  

तत्पश्चात  दोपहर 12:00 बजे संचलन प्रारंभ होगा जो जेल रोड ,नया कुआ, रागंडी चौक, भुजिया बाजार,बड़ा बाजार टैक्सी स्टैंड, आचार्य चौक, मोहता चौक, तेलीवाड़ा चौक, रामपुरिया जैन महाविद्यालय मार्ग,  कोटगेट , लालजी होटल पॉइंट से खरनाडा मैदान पहुंचेगा । उपरोक्त सभी मार्गों में बजरंगियों का समाज द्वारा विशाल स्वागत किया जाएगा।

FROM AROUND THE WEB