Movie prime

Bikaner : डॉ. राजेश कुमार गुप्ता के आकस्मिक निधन पर फोर्ट डिस्पेन्सरी स्टाफ ने दी श्रद्धांजलि

 

RNE Bikaner.

आज स्वः डॉ. राजेश कुमार गुप्ता जी (पूर्व CMHO बीकानेर) वर्तमान में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी बीकानेर (RCHO) के आकस्मिक निधन पर राजकीय फोर्ट डिस्पेन्सरी के स्टाफ ने भावपूर्ण श्रदांजलि दी इस अवसर पर डॉ देवानंद खरोलिया ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि डॉ. राजेश कुमार गुप्ता एक अत्यंत मिलनसार, कर्तव्यनिष्ठ एवं संवेदनशील अधिकारी थे। उन्होंने कोरोना काल जैसे कठिन समय में बीकानेर संभाग में उत्कृष्ट टीकाकरण अभियान का सफल संचालन किया, जिसके कारण समय रहते बीकानेर एक बड़ी मानवीय क्षति से बच सका।
 

अन्य वक्ताओं में रामदयाल राजपुरोहित ने कहा कि डॉ. गुप्ता का जीवन सेवा, समर्पण और मानवता की मिसाल रहा है। उनका निधन स्वास्थ्य विभाग ही नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
 

शोक सभा में सभी फोर्ट डिस्पेन्सरी के स्टाफ की उपस्थित अंत मे  दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति तथा शोकाकुल परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की भगवान से कामना की ॐ शांति शांति ।

ad211

FROM AROUND THE WEB