Bikaner : "गंगाशहर में निःशुल्क नेत्र शिविर, 38 ऑपरेशन संपन्न!"
RNE Bikaner.
गंगाशहर सैटेलाइट अस्पताल में नेत्र चिकित्सा ऑपरेशन थिएटर का गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता द्वारा सम्पूर्ण नवीनीकरण एवं साज-सज्जा करवाकर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किया गया।
परिषद् के कर्मठ कार्यकर्ता सम्पतलाल दूगड़ ने इस नवीनीकृत ऑपरेशन थिएटर की चाबी सरदार पटेल मेडिकल काॅलेज के प्राचार्य डाॅ. गूंजन सोनी, अस्पताल अधीक्षक डाॅ. मुकेश बाल्मिकी एवं नेत्र विभाग डाॅ. संजीव सहगल को सुपुर्द की। ऑपरेशन थिएटर के प्रवेश द्वार पर डाॅ. गूंजन सोनी के साथ भाजपा शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़, भाजपा के वरिष्ठ मोहन सुराणा, मेघराज बोथरा आदि ने फीता खोलकर थिएटर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नेत्र विभाग के ओ.पी.डी. में नेत्र जांच हेतु आधुनिक उपकरण टाॅपकाॅन कम्पनी का स्लिट लेम्प भी महेन्द्र चौपड़ा के कर कमलों से डॉ. गूंजन सोनी एवं डॉ. संजीव सहगल को भेंट किया गया।
गंगाशहर नागरिक परिषद् के जतनलाल दूगड़ ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर व ब्लाॅक रूम व वेटिंग एरिया का सम्पूर्ण रिनोवेशन करवाया गया है। दूगड़ ने बताया कि इस कार्य हेतु स्व. केशरीचन्द-सुरजादेवी सेठिया की पावन स्मृति में उनके परिजन गंगाशहर निवासी अहमदाबाद प्रवासी निर्मल कुमार व नितेश सेठिया ने तथा स्लिट लेम्प के लिए कोलकाता प्रवासी संजय चौपड़ा पुत्र श्रीचन्द चौपड़ा ने सौजन्य प्रदान किया है। गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता के अध्यक्ष प्रदीप चौपड़ा एवं मंत्री मनीष सेठिया ने सौजन्यप्रदाताओं के प्रति आभार व साधुवाद व्यक्त किया।
बच्छराज रांका ने बताया कि डाॅ. गुंजन सोनी एवं अतिथिगणों का माल्यार्पण कर के स्वागत किया गया। डाॅ. सोनी आदि अतिथिगणों ने नेत्र विभाग के वार्ड व अस्पताल परिसर का अवलोकन किया।
डाॅ. गूंजन सोनी ने गंगाशहर अस्पताल में जारी विकास कार्यों पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि यहां 24 घंटे प्रसूति की सुविधा हेतु समुचित व्यवस्थाएं की जायेगी। डाॅ. मुकेश बाल्मिकी ने कहा अस्पताल में इ.एन.टी. चर्म रोग व ऑर्थोपेडिक चिकित्सकों की व्यवस्था होने से रोगियों को और अधिक बेहतर सुविधा मिल सकती है। वर्तमान में मंगलवार गुरुवार व रविवार ही रेडियोलोजिस्ट है, इसकी नियमित 7 दिन सुविधा की आवश्यकता है।
डाॅ.संजीव सहगल ने कहा कि आंखों के विभाग में ओ.पी.डी. एवं ऑपरेशन थिएटर में अच्छी व्यवस्था मिलने से कार्य करने में बहुत आनन्द आता है व कार्य क्षमता बढ़ती है।
इस अवसर पर अस्पताल के डाॅ. वी.के.गांधी, डाॅ.विजय कच्छावा, डाॅ. विजयपाल सुनिया, डॉ . जयसिंह आदि चिकित्सकगण, फिजियोथैरेपिस्ट निमित्त सक्सेना, नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी आदि नर्सिंगकर्मी, नेत्र विभाग व अस्पताल के अन्य कर्मचारियों के साथ ही निखिल दूगड़, प्रकाश छाजेड़ मुल्तानचन्द, बच्छराज बैद आदि अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर के उद्घाटन के पश्चात आज निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में 38 रोगियों के नेत्र ऑपरेशन भी किये गए। ऑपरेशन डाॅ. संजीव सहगल ने किये, जिसमें नेत्र सहायक दिलीपसिंह, सीताराम, पंकज मांडण, अनिल यादव, विमल तेजी, मोहम्मद युसुफ, प्रशान्त आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।