Bikaner : सीएम भजनलाल से मंत्री गोदारा की मुलाकात रंग लाई तो नए साल में दो आरयूबी देखेगा बीकानेर शहर
RNE Jaipur-Bikaner.
बीकानेर के लूणकरणसर से विधायक एवं खाद्य-नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने बुधवार को जयपुर में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा से मुलाकात की। गोदारा ने कोटगेट एवं सांखला रेलवे फाटकों पर आरयूबी निर्माण के लिए पूर्व में जारी स्वीकृत राशि में वृद्धि करते हुए संशोधित स्वीकृति तथा लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग निर्माण के लिए शेष राशि में से 10 करोड़ रुपए जारी करने का आग्रह किया।
इसके साथ ही स्टॉर्म/ड्रेन जल संगहण बिंदुओं के स्थाई समाधान के लिए कार्यवाही करने की बात भी रखी। गोदारा ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं पर सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास दिलाया और कहा कि बीकानेर में सुविधाओं में विकास के लिए धन और संसाधनों की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी।
इसलिए चाहिए कोटगेट RUB के लिए अतिरिक्त पैसा
खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने मुख्यमंत्री को बताया कि बजट घोषणा वर्ष 2025-26 में बीकानेर शहर में कोटगेट और सांखला रेल फाटक पर आरयूबी निर्माण के लिए 35 करोड़ (कोटगेट रेलवे फाटक के लिए 10 तथा सांखला फाटक के लिए 25 करोड़) रुपए की स्वीकृति दी गई। वर्तमान में बीकानेर विकास प्राधिकरण द्वारा फाटक पर भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही की जा रही है। इसके लिए मुआवजा राशि प्राप्त होने के बाद ही गजट नोटिफिकेशन किया जा सकेगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में दोनों आरयूबी निर्माण के लिए 57 करोड़ रुपए की आवश्यकता है।
गोदारा ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया पूर्व में स्वीकृत 35 करोड़ के अतिरिक्त 22 करोड़ (कोटगेट रेलवे फाटक के लिए 7.14 तथा सांखला फाटक के लिए 14.86 करोड़) रुपए की संशोधित स्वीकृति जारी करवाई जाए, जिससे शहर की वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण कर आमजन को राहत प्रदान की जा सके।
रेलवे क्रॉसिंग निर्माण के लिए दस करोड़
खाद्य मंत्री ने मुख्यमंत्री को बताया कि लालगढ़ रेलवे क्रॉसिंग निर्माण कार्य के लिए रुडसीको द्वारा कुल 82.10 करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी की गई थी। इस स्वीकृति में रेलवे और राजस्थान सरकार की पचास-पचास प्रतिशत हिस्सेदारी है। राज्य सरकार द्वारा अब तक लगभग 25.68 करोड़ रुपए प्राप्त हो गए हैं तथा लगभग 16.62 करोड़ रुपए प्राप्त होना शेष है। इस संबंध में उन्होंने आग्रह किया कि राज्य सरकार के हिस्से की बकाया राशि में से 10 करोड़ रुपए प्राथमिकता के आधार पर स्वीकृत किए जाएं, जिससे रेलवे क्रॉसिंग का निर्माण शीघ्र पूर्ण किया जा सके।
बीकानेर में पानी निकासी के लिए 222 करोड़ चाहिए, 100 करोड़ की घोषणा हुई
गोदारा ने बताया कि वर्ष 2024-25 की बजट घोषणा में शहर के स्टॉर्म/ड्रेन जल संग्रहण बिंदुओं के स्थाई समाधान के लिए 100 करोड़ रुपए की राशि की घोषणा की गई थी। वर्तमन में नगर निगम द्वारा शहर के समग्र डीपीआर कम ड्रेनेज मास्टर प्लान तैयार किया है। इसकी कुल अनुमानित लागत 222.38 करोड़ रुपए है। राज्य सरकार द्वारा इसके लिए प्रथम चरण में मार्च 2025 में 59 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की गई।
गोदारा ने बताया कि इस वित्तीय स्वीकृति के तहत 67.67 करोड़ रुपए की निविदा आमंत्रित की गई। वर्तमान में कार्यादेश जारी करने से पूर्व वित्तीय स्त्रोतों के निर्धारण के लिए उक्त पत्रावली वित्त विभाग के विचाराधीन है। उन्होंने इससे संबंधित स्वीकृति प्राथमिकता से दिलवाने का आग्रह किया, जिससे यह कार्य पूर्ण होने से स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी समस्या का स्थाई समाधान हो सके।
05 दिन पहले मीटिंग में इन मुद्दों पर हुई चर्चा
उल्लेखनीय है कि खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने 26 दिसम्बर को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली थी। इस दौरान उन्होंने शहर के विकास से जुड़े विभिन्न मुद्दों की वर्तमान स्थिति के बारे में जाना और क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस बैठक में आए महत्वपूर्ण बिंदुओं के संबंध में उन्होंने जयपुर में मुख्यमंत्री से चर्चा की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी बिंदुओं के संबंध में सकारात्मक कार्यवाही का विश्वास जताया। उन्होंने कहा कि बीकानेर के विकास में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।

