Movie prime

Bikaner :  टूर एंड ट्रेवल्स के ऑफिस में भरी जा रही अवैध गैस, गैस सिलेंडर, रिफलिन्ग के सामान जब्त  

डूडी पंप के सामने टूर एंड ट्रेवल्स की दुकान से गैस सिलेंडर, रिफलिन्ग के सामान जब्त 
 

RNE Bikaner.
बीकानेर शहर में घरेलू रसोई गैस के दुरुपयोग पर कारवाई कर रही टीम ने एक हैरान करने वाला मामला पकड़ा है। डीएसओ की टीम ने डूडी पेट्रोल पम्प के सामने स्थित दुकान पर मुन्नीनाथ पुत्र लालनाथ के विरूद्ध अवैध भंडारण की कार्रवाई करते हुए चार सिलेंडर जब्त किए गए। दुकान पर बिश्नोई टूर एंड ट्रैवल्स का साइनबोर्ड लगा था, लेकिन अंदर घरेलू गैस सिलेंडर का व्यवसायिक दुरुपयोग पाया गया। आरोपी से चार सिलेंडर तथा एक इलेक्ट्रोनिक कांटा और एक रिफिलिंग मोटर जब्त की गई। 

प्रवर्तन निरीक्षकों जय सिंह तथा प्रखर भार्गव ने आरोपी के खिलाफ एलपीजी (आपूर्ति एवं वितरण का विनियमन) अधिनियम, 2000 की धारा 3,4,5 एवं 7 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए प्रकरण बनाया जाकर अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट(शहर) न्यायालय में मुकद्दमा दर्ज करवाया जाकर कानूनी कार्रवाई आरंभ की जाएगी। साथ ही आरोपी के दुकान मालिक को भी इससे दुकान खाली करवाने हेतु समझाइश की गई।

जिला रसद अधिकारी ने आम जन से निवेदन किया है कि घरेलू गैस सिलेंडरों के दुरूपयोग की रोकथाम के लिए प्रत्येक नागरिक जागरुक होकर शिकायत दर्ज करवाएं।

FROM AROUND THE WEB