Bikaner: विधायक सुशीला डूडी को मिली इस संगठन की जिम्मेदारी
RNE Bikaner.
राजस्थान प्रदेश राजीव गाँधी यूथ फ़ेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष व संस्थापक मोहम्मद रमजान रंगरेज़ ने बताया कि फेडरेशन की संरक्षक नोखा विधायक श्री मति सुशीला रामेश्वर डूडी होंगी।
रंगरेज़ ने बताया कि पिछले दो दशक से अधिक समय से फेडरेशन राष्ट्रीय एकता एवम अखंडता को समर्पित होकर प्रदेश स्तर कार्य करता रहा है। साथ ही फेडरेशन प्रतिभा सम्मान समारोह, वृक्षरोपण, प्राकृतिक आपदा बाढ़, भूकंप अकाल, के समय सहायता, व खेलकूद, व जन समस्याओ को हल करवाने के लिए कार्य करता रहा है।
फेडरेशन शुरू से हीं किसान केसरी व 36 कोम के मसीहा श्री रामेश्वर डूडी के संरक्षक मेँ कार्य करता रहा। दुर्भाग्यवस रामेश्वर डूडी के स्वर्गवास होने के पश्चात नोखा विधायक श्री मति सुशीला रामेस्वर ने संरक्षक की स्वीकृति दी ताकि युवा के डूडी साहब के सपनो को साकार क़र सके! रंगरेज़ श्री मति डूडी से मिलकर फेडरेशन द्वारा किये गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी ।

