Movie prime

Bikaner : मिस्टर बीकानेर बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता आज , मि. इण्डिया मोहम्मद अशफाक करेंगे गेस्ट पोज़िंग 

 

RNE Bikaner.

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम एवं मरुधर जिम्नेजियम के संयुक्त तत्वाधान में भव्य जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता सीनियर मिस्टर बीकानेर का आयोजन आज सांय 5 बजे से स्थानीय हरी हैरिटेज में होगा | इस अवसर पर जानकारी देते हुए जिला संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की प्रतियोगिता पुरुषो एवं महिलाओं के साथ 45 वर्ष आयु से ऊपर के मास्टर्स वर्ग के खिलाडियों के लिए भी आयोजित होगी जिसमें पांच प्रमुख ख़िताब व नगद पुरुस्कार भी साथ दिए जायेंगे |

कुल 9 भार वर्गों में आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को मोमॉन्टो सर्टिफिकेट और नगद राशि का वितरण किया जायेगा | मास्टर्स एवं महिला वर्ग हेतु ओपन कैटगरी रहेगी | जिला संगम के सचिव श्री आशुतोष स्वामी ने बताया की प्रतियोगिता में मिस्टर इण्डिया मोहम्मद अशफाक गेस्ट पोज़िंग करेंगे तथा कई बार के मिस्टर राजस्थान, राष्ट्रीय पदक विजेता वरिष्ठ बॉडी बिल्डर विक्रम व्यास, राजस्थान पुलिस मै कार्यरत बीकानेर के ख्यातिनाम बॉडी बिल्डर जावेद रंगरेज सहित कई वरिष्ठ बॉडी बिल्डर्स का सम्मान किया जायेगा |

ad211

FROM AROUND THE WEB