Movie prime

Bikaner : संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल डूडी और कल्ला के घर गए, शोक जताया

 

RNE BIKANER.

संसदीय कार्य विभाग, विधि एवं विधिक कार्य और विधि परामर्शी एवं न्याय विभाग मंत्री जोगाराम पटेल ने शनिवार को विधानसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी के आवास पहुंचकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि डूडी उनके साथ विधायक रहे। उनका निधन राजस्थान के लिए अपूरणीय क्षति है। उन्होंने नोखा विधायक सुशीला डूडी से मिलकर उन्हें ढाढस बंधाया। इस दौरान श्री डूडी के परिजन मौजूद रहे। 

पटेल पूर्व मंत्री डॉ. बीडी कल्ला के आवास पहुंचे तथा उनकी भाभी श्रीमती सावित्री देवी कल्ला के निधन पर शोक जताया। इस दौरान जनार्दन कल्ला और परिजन मौजूद रहे। इस दौरान श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, कमल गहलोत आदि साथ रहे। इससे पहले मंत्री पटेल के सर्किट हाउस पहुंचने पर अनेक लोगों ने उनका स्वागत किया।

FROM AROUND THE WEB