Bikaner : लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर की रामलीला का दिल्ली में पोस्टर विमोचन, केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने किया
Updated: Sep 16, 2025, 19:30 IST
RNE BIKANER.
बीकानेर के लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर में होने वाली रामलीला के पोस्टर का लोकार्पण दिल्ली में केंद्रीय मंत्री गजेंद्रसिंह शेखावत ने किया।
श्री राम कला मंदिर संस्थान व बीकानेर रोटरी रॉयल क्लब के तत्वावधान में होने वाली इस रामलीला में मंत्री शेखावत को आमंत्रित भी किया गया।
संस्थान के अध्यक्ष गिरिराज जोशी ने बताया कि भारत सरकार के कला संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के द्वारा ब्रोशर का उद्घाटन उनके दिल्ली निवास पर किया गया। आयोजकों ने मंत्री शेखावत को बताया कि 22 सितंबर से 03 अक्तूबर तक रामलीला चलेगी। पोस्टर लोकार्पण कार्यक्रम में पार्षद किशोर आचार्य, संस्थान के अध्यक्ष गिरीराज जोशी, विजय कुमार छंगाणी, घनश्याम उपाध्याय, मदन गोपाल आचार्य आदि मौजूद रहे।