Bikaner Power Cut : बीकानेर के इन इलाकों में कल 05 घंटे बिजली कटौती
RNE Bikaner.
बीकानेर के कई इलाकों में कल यानी 04 जनवरी रविवार को 05 घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी BKESL के प्रवक्ता के मुताबिक जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान रविवार 04 जनवरी को प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन इलाकों में हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोरबीर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गाडवाला रोड का क्षेत्र शामिल हैं।
बीकानेर के कई इलाकों में कल यानी 04 जनवरी रविवार को 05 घंटे बिजली बंद रहेगी। बिजली कंपनी BKESL के प्रवक्ता के मुताबिक जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि जो अत्यावश्यक है, के दौरान रविवार 04 जनवरी को प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 02:30 बजे तक कुछ स्थानों पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
इन इलाकों में हॉर्स फार्म, कैमल फार्म, कीन कॉलेज, विजयवर्गीय ढाणी, वसुंधरा कॉलोनी, सूर्य कुंज, कल्ला फैक्ट्री, केशव नगर, गौतम नगर, कल्ला जी पेट्रोल पंप के पास, जोरबीर कॉलोनी, रेलवे स्टेशन कैमल फार्म, ट्रीट प्लांट, कीन कॉलेज, मेहता कूलर फैक्ट्री के पास, गाडवाला रोड का क्षेत्र शामिल हैं।

