Movie prime

Bikaner Power Cut : बीकानेर के इन इलाकों में 04 घंटे बिजली बंद

BKESL : जानिए बीकानेर के किन इलाकों में कब बंद रहेगी बिजली
 

RNE Bikaner. 
बीकानेर में कल यानी बुधवार 07 जनवरी के शहर के कई हिस्सों में अलग-अलग समय 04 घंटे बिजली बंद रहेगी। BKESL के प्रवक्ता के मुताबिक जीएसएस /फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छँटाई आदि के कारण यह बिजली कटौती होगी।  

प्रातः 09:30 बजे से दोपहर 01:30 बजे तक यहां बिजली बंद

नोखा रोड, शिव वैली, गंगाशहर, गणेश टेंट हाउस, चोपड़ा बाड़ी, हंसा गेस्ट हाउस के सामने, करनानी मोहल्ला, सिंघल अस्पताल, गौतम चौक, संतोषी माता का मंदिर, गंगाशहर थाना, रामदेव मंदिर, तोलियासर भैरू मंदिर, रांका चोपड़ा मोहल्ला, हरि राम का मंदिर, पुरानी लाइन, मालू गेस्ट हाउस, किरण टेलर, बालबाड़ी स्कूल, जैन कॉलेज, बजाज शोरूम, विद्या निकेतन, विद्या विहार स्कूल, हरिराम जी गौशाला, हरिराम जी मंदिर, रामपुरिया भवन, मालू गेस्ट हाउस, रामदेव मंदिर, कुम्हारो का मौहल्ला का क्षेत्र।

प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक : फारसों की मस्जिद के पास, चोबैदारो की मस्जिद के पास, गांधी चौक, रामपुरिया कॉलेज के पीछे का क्षेत्र।

प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक

उदासर कृषि क्षेत्र, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव नगर, बीकानेर फिटनस सेंटर, जोधपुर-गंगानगर बायपास, रिद्धि सिद्धि कॉलोनी, महादेव एन्क्लेव, इरफान कॉलोनी, पेमासर रोड कृषि, जय श्री मिनरल्स एंड सप्लायर्स, केजी माइंस, फिटनेस सेंटर के पास, उदासर गांव, पेमासर गांव और ग्रामीण क्षेत्र, विराट नगर, आर्मी गेट के पास, डिफेंस कॉलोनी, हेत नगर,

मिडटाउन स्कूल के पास, वैशाली नगर, गांधी चौक, ग्रीन फील्ड स्कूल के पास, पंचारिया कॉलोनी, करणी विहार कॉलोनी, भावर कॉलोनी 1 और 2 श्रीनाथ एन्क्लेव, हार्मनी कॉलोनी, नेचुरल ग्रीन के पास, शाना स्कूल, दो भाई डेवलपर कॉलोनी, बिकानो रिजॉर्ट, पोल फैक्ट्री, वैशाली नगर, मयूर विहार, सोनी कोठी, मरुधर नगर, वैष्णो धाम, बोथरा कॉलोनी, आर. के. पुरम 'बी' ब्लॉक, खाटू श्याम नगर, वाटिका एन्क्लेव।

खाटू श्याम मंदिर और आसपास का क्षेत्र, आरके पब्लिक स्कूल, आरबीके होटल, वैष्णो धाम मंदिर, वैष्णो धाम, मांडा और मिरुदल इंजीनियरिंग कॉलेज और ग्रामीण, मोदी एक्वा, जेपी रोड, मरुधर, आर.के. पुरम, पीपा फैक्ट्री के पास, शताब्दी कॉलोनी, बन्नाथ होटल के पास, सरिता बिहार कॉलोनी,

वैष्णो बिहार बी-ब्लॉक, जयपुर चौराहा, राधा स्वामी सत्संग और आसपास का क्षेत्र, हेरिटेज रिजॉर्ट, थार एक्सोटिका रिजॉर्ट जैन ढाबा के पास, जयपुर रोड, साईं विहार कॉलोनी, जीवन रक्षा कंप्लीट कैंसर हॉस्पिटल, नाहटा फार्म, वृंदाबन गेट के पास, होटल वेस्टा, मंडा मोटर्स के पास, पठान कोठी, तीर्थ सैक्टर, वैष्णो विहार का क्षेत्र।

FROM AROUND THE WEB