Bikaner Power Cut :बीकानेर के इन इलाकों में आज 05 घंटे बिजली बंद
Updated: Jan 11, 2026, 07:40 IST
बिजली-कटौती
RNE Bikaner.
जीएसएस/फीडर रख-रखाव, पेड़ो की छटांई आदि जो कि अति आवश्यक है, के दौरान निम्न स्थानो पर विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 03:00 बजे तक:
एम.पी. कॉलोनी सेक्टर-5, रामपुरा बाईपास, रंगोली फैक्ट्री, लालगढ़ स्टेशन का क्षेत्र।
प्रातः 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक:
हारमोनी रेजीडेन्सी का क्षेत्र।

