Movie prime

Bikaner : PBM Hospital में QR CODE आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन पंजीकरण चालू

 
RNE, BIKANER .
चिकित्सा सुविधा के क्षेत्र में डिजिटलीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पीबीएम अस्पताल में मरीजों की सुविधा के लिए क्यूआर कोड आधारित ओपीडी रजिस्ट्रेशन प्रणाली प्रारंभ की गई है।
पीबीएम अस्पताल अधीक्षक डॉ सुरेंद्र वर्मा ने बताया कि यह अत्याधुनिक सुविधा मरीजों को तेजी से पंजीकरण करने में सहायता करेगी और अस्पताल में भीड़-भाड़ को कम करेगी। इस नई प्रणाली के अंतर्गत मरीज को आभा (ऐबीएचए) मोबाइल एप्लीकेशन की सहायता से अस्पताल परिसर में प्रदर्शित क्यूआर स्कैन करना होगा। स्कैन करते ही एक टोकन नंबर जनरेट होगा, जो 60 मिनट के लिए वैध रहेगा।
 उन्होंने बताया कि टोकन पंजीकरण काउंटर पर बैठे ऑपरेटर के सिस्टम पर स्वतः प्रदर्शित होगा। ऑपरेटर उसी टोकन के माध्यम से मरीज की जानकारी एक्सेस कर सकेगा और जल्दी पंजीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर देगा। 
डॉ. वर्मा ने बताया कि आभा  मोबाइल एप्लीकेशन के अतिरिक्त आरोग्य सेतु, ड्रिफ़केस, पेटीएम, प्रैक्टो, ईका केयर, बजाज हेल्थ इत्यादि के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन किया जा सकता है। आईएचएमएस अभियंता रविन्द्र सिंह राठौड एवं कमलकांत सोनगरा द्वारा समस्त ऑपरेटर्स को इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया है। उन्होंने बताया कि यह पहल प्रधानमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत तकनीक आधारित स्वास्थ्य सेवाओं को बढ़ावा देने की दिशा में प्रयास है।
सुविधा से होंगे प्रमुख लाभ
डॉ. वर्मा ने बताया कि यह सुविधा तेज, पारदर्शी और संपर्क रहित सेवा, पंजीकरण में लगने वाले समय में कमी, अस्पताल में कतारों व भीड़-भाड़ से राहत एवं डिजिटल स्वास्थ्य पहचान (आभा आईडी) के बेहतर उपयोग को बढ़ावा मिलेगा।