बीकानेर: चरक शपथ समारोह में आरपीएससी सदस्य डॉ. अशोक कलवार ने छात्रों को किया संबोधित
Updated: Nov 8, 2025, 18:10 IST
RNE BIKANER.
सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज (एसपी मेडिकल कॉलेज) में शनिवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) के सदस्य डॉ. अशोक कलवार का भव्य स्वागत किया गया। कॉलेज के प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार वर्मा एवं पीबीएम अधीक्षक डॉ. बीसी घीया ने उनका स्वागत किया। डॉ. कलवार मेडिकल कॉलेज की एक्सटेंशन बिल्डिंग में आयोजित चरक संहिता शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
इस दौरान आचार्य तुलसी कैंसर अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र की निदेशक डॉ. नीति शर्मा, पूर्व निदेशक डॉ. एच.एस. कुमार, डॉ. सुरेंद्र बेनीवाल, डॉ. शंकर लाल जाखड़, डॉ. संदीप गुप्ता और डॉ. पंकज टांटिया ने उनका अभिनंदन किया। फिजियोलॉजी विभाग से डॉ. बी.के. बिनावरा और एनाटॉमी विभाग से डॉ. राकेश मणि, डॉ. जितेन्द्र फलोदिया, डॉ. सिद्धार्थ असवाल, डॉ. हरफुल बिश्नोई ने भी डॉ. कलवार का स्वागत किया। गौरतलब है कि डॉ. कलवार ने पीबीएम अस्पताल के कैंसर विभाग तथा फिजियोलॉजी विभाग में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं।
परीक्षार्थियों के हित में चलेगी कलम : डॉ. कलवार -
समारोह को संबोधित करते हुए डॉ. अशोक कलवार ने कहा, "राज्य सरकार ने मुझ पर विश्वास जताते हुए आरपीएससी सदस्य बनाया है। इसलिए मेरी कलम हमेशा परीक्षार्थियों के हित में ही चलेगी। मैं राज्य सरकार का आभार व्यक्त करता हूं और सभी परीक्षार्थियों को दिल लगाकर मेहनत करने की सलाह देता हूं।"
प्राचार्य डॉ. सुरेंद्र कुमार ने दिलाई चरक संहिता की शपथ -
नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन, बीकानेर शाखा के तत्वावधान में आयोजित चरक शपथ समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. अशोक कलवार के अलावा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संभाग प्रमुख टेकचंद बारड़िया, डॉ. बी.के. बिनावरा और एसपी मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य एवं नियंत्रक डॉ. सुरेंद्र कुमार उपस्थित रहे। डॉ. सुरेंद्र कुमार ने मेडिकल छात्रों को चरक संहिता की शपथ दिलाई।
डॉ. कलवार ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, "आज के युग में लक्ष्य के प्रति एकाग्रचित्त होकर अध्ययन करना बड़ी चुनौती है। फिर भी मोबाइल से ध्यान हटाकर गुरु से प्राप्त ज्ञान को महत्व देकर आगे बढ़ें।"
कार्यक्रम में डॉ. दिव्या चाहर ने अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया, डॉ. प्रद्युम्न ने मंच संचालन किया तथा डॉ. कौशल रंगा ने सभी अतिथियों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया।

