Movie prime

Bikaner : जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में सरफराज खान बने सीनियर मिस्टर बीकानेर

 

RNE Bikaner.

बीकानेर जिला बॉडी बिल्डिंग संगम एवं मरुधर जिम्नेजियम के संयुक्त तत्वाधान में कल देर रात्रि तक चली जिला स्तरीय बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता के प्रमुख ख़िताब सीनियर मिस्टर बीकानेर पर सरफराज खान ने कब्ज़ा जमाया तथा रनर उप मि. बीकानेर हितेश झा एवं फर्स्ट रनर उप मि. बीकानेर इंद्र सेन बने | कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण मिस्टर इण्डिया मोहम्मद अशफाक का शरीर शौष्ठव प्रदर्शन रहा जिन्होंने अपनी मसल्स का प्रदर्शन कर सबकी वाहवाही लूटी | इस अवसर संगम के अध्यक्ष अरुण व्यास ने बताया की प्रतियोगिता मैं कुल 92 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमें महिला वर्ग में कंचन स्वामी विजेता रही तथा हेमलता सर्वटे रनर उप, रितिका मोदी प्रथम रनर उप एवं संजना सुथार द्वितीय रनर उप रही |

मास्टर्स कैटेगरी में उम्मेद रंगा विजेता रहे, मेन्श फिजिक में श्री डूंगरगढ के नदीम प्रथम , ईश्वर द्वितीय तथा इंद्र सेन तृतीय रहे | बॉडी बिल्डिंग के विभिन्न भार वर्गों मै क्रमश प्रथम/द्वितीय/तृतीय स्थान पर 0-55 किग्रा में खुशाल नाथ, रणजीत मंडल, जावेद, 55-60 किग्रा में तनवीर, लालकृष्ण वाल्मीकि, रणजीत सिंह, 60-65 किग्रा में रितेश झा, शोएब हुसैन,आयुष व्यास, 65-70 में इंद्र सेन , रामस्वरूप लेघा, संकूत चांगरा 70-75 किग्रा में ईश्वर पंवार, सुमित घारू, श्यामवीर, 75-80 किग्रा में नदीम, दीपक मलोटिया, त्रिलोक कुमार लूणा, 80 किग्रा से ऊपर में सरफराज प्रथम रहे | जिला संगम के सचिव आशुतोष स्वामी ने बताया की बीकानेर के होनहार बॉडी बिल्डर राष्ट्रीय पदक विजेता एवं राजस्थान पुलिस में कार्यरत जावेद रंगरेज का भी सम्मान किया गया एवं मिस्टर नार्थ इण्डिया शाकिब खान का बॉडी शो उपरांत उनका भी सम्मान किया गया | निर्णायक की भूमिका विक्रम व्यास, इम्तियाज खान और राजेश पूरी ने निभाई | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ बी. डी. कल्ला जी, विशिष्ट अतिथि शहर कांग्रेस अध्यक्ष मदनगोपाल मेघवाल, समाजेस्वी राजेश चुरा, रूपकिशोर व्यास, महिला कांग्रेस की शहर- देहात अध्यक्ष शशिकला राठौर एवं शांति बेनीवाल रहे | संगम के कोषाध्यक्ष मुरली किराडू ने सफल आयोजन पर सभी सहयोगियों अतिथियों और आगंतुको का आभार प्रकट किया |

FROM AROUND THE WEB