Bikaner School Holiday : कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के लिए 10 जनवरी तक रहेगा अवकाश
शीतलहर के मद्देनजर जिला कलेक्टर ने जारी किए आदेश
RNE Bikaner.
बीकानेर जिले में शीतलहर की स्थिति को देखते हुए जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने जिले के समस्त विद्यालयों में कक्षा आठवीं तक अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए 8 से 10 जनवरी तक अवकाश के आदेश जारी किए हैं। इस दौरान कक्षा 9वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक समय प्रातः 10 से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।
जिला कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अध्याय 4 की धारा 30 में प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के परिपेक्ष्य में जिले के समस्त राजकीय एवं गैर राजकीय विद्यालयों, सीबीएसी विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों और मदरसों में कक्षा 8 तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए अवकाश किया गया है। यह आदेश केवल विद्यार्थियों के लिए प्रभावी रहेगा।
विद्यालयों के कार्मिक, शिक्षक शाला समयानुसार उपस्थित रहेंगे। उन्होंने जिले के समस्त संस्था प्रधानों को आदेशों की अक्षरशः पालना करने के निर्देश दिए हैं। यदि कोई संस्था प्रधान इन आदेशों की अवहेलना करता है तो उसके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

