Bikaner: श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में कल से प्रारंभ होगी श्री शिव महापुराणा कथा
RNE Bikaner.
परम पूज्य ब्रह्मलीन श्रीस्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज की पावन स्मृति में श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर में अधिष्ठाता पूज्य स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज के सान्निध्य में दिनांक 25 से 31 जुलाई तक दोपहर 3ः00 से सायं 6ः00 बजे तक श्री शिव महापुराणा कथा आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर पूज्यश्री स्वामी विमर्शानंदगिरि जी महाराज ने कहा कि सावन के माह में शिवपुराण का अत्यधिक महत्व है। भगवान् शिव की लीला, शिव का नाम, शिव का कीर्तन , शिव की उपासना, शिव का अभिषेक सभी भक्तों एवं साधकों द्वारा किया जाता है। श्री शिव महापुराण पुराण का उद्देश्य नंदी को बचाना, बीकानेर को नशे से मुक्त करना, बीकानेर को पॉलिथीन से मुक्त करने के उद्देश्य को लेकर परम पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन श्रीस्वामी संवित् सोमगिरिजी महाराज के वरिष्ठ साधक श्री राजेन्द्र जी जोशी श्री शिव पुराण का वाचन करेंगे, जो पिछले कई वर्षों से गायों व नंदी को बचाने का अनुठा प्रयास कर रहे हैं। वे ज्योतिषाचार्य एवं संगीत के भी आचार्य हैं। इस शिव महापुराण में प्रतिदिन विशेष रूप से शिव नाटिका का भी प्रस्तुतिकरण होगा। शिव का एकाएक रूप नटराज भी है, जिससे जीवन के नृत्य को, जीवन के संगीत को जीवन के आनंद को भी शिव महापुराण कथा में देख पाएंगे।
मानव प्रबोधन प्रन्यास के विजेन्द्र सिंह भाटी ने बताया श्री शिव महापुराणा कथा के उपलक्ष में शुक्रवार, 25 अगस्त को प्रातः 8ः15 बजे कलश यात्रा प्रारंभ होगी, जो श्रीलालेश्वर महादेव मंदिर से प्रारंभ होकर श्रीलक्ष्मीनारायण मंदिर, शिवबाड़ी से होते हुए पुनः कथा स्थल तक पहुंचेगी तथा इस कलश यात्रा में शिवबाड़ी गांव एवं आसपास की लगभग 108 भक्तिमयी मातायें, बहनें, शामिल होंगी। इस कथा महोत्सव के सफल आयोजन हेतु पूज्यश्री स्वामी जी महाराज के सान्निध्य में सभा का आयोजन किया गया, जिसमें ब्रजगोपाल व्यास, सुभाष मित्तल, सुरेश गुप्ता, राजकुमार कौशिक, हरीशचंद्र शर्मा, बजरंगलाल शर्मा, भवानीशंकर व्यास, रामदयाल राजपुरोहित, घनश्याम स्वामी, शैलेश आचार्य, विजय सिंह राठौड़, राजीव मित्तल, हरिओम पूंज, रमेश शर्मा, साकेत शर्मा, रमेश जोशी, सुनील सोनी, रुप सिंह भाटी, देवेश सुथार, आदि को जिम्मेदारियां दी गईं।