Bikaner : डूंगर महाविद्यालय में “सुमंगलम्” सांस्कृतिक सप्ताह का उल्लास
RNE Bikaner.
राजकीय डूॅंगर महाविद्यालय में सांस्कृतिक सप्ताह सुमंगलम् के अन्तर्गत एकल गायन, समूह गायन ,एकल नृत्य, समूह नृत्य प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, एस.बी.आई.के उप महाप्रबंधक श्री अरविंद भट्ट(मुख्य अतिथि), श्रीमती लीना भट्ट(विशिष्ट अतिथि), एस.बी.आई. सादुलगंज शाखा प्रबंधक श्री महेंद्र मीणा (विशिष्ट अतिथि), कर्णपाल तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राजेंद्र पुरोहित ने सरस्वती के आगे दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। सांस्कृतिक समिति प्रभारी प्रो. लीना शरण ने कार्यक्रम में पधारे सभीअतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि महाविद्यालय में आयोजित साहित्यिक तथा सांस्कृतिक सप्ताह सुमंगलम् में एसबीआई के उपप्रबंधक का आना महाविद्यालय के लिए सौभाग्य की बात है।

महाविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना की। मुख्य अतिथि श्री अरविंद भट्ट जी ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रत्येक परिस्थिति में मजबूती के साथ डटे रहना व आगे बढ़ते रहना चाहिए। उन्होंने महाविद्यालय में उच्च स्तर का वाटर कूलर, आरो तथा फर्नीचर देने की घोषणा की। सुमंगलम् 2026 के प्रभारी प्रो. अन्नाराम शर्मा ने विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थियों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़ -चढ कर भाग लेना चाहिए। इससे विद्यार्थियों का समग्र विकास होता है। महाविद्यालय प्राचार्य ने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम होने से विद्यार्थियों में बौद्धिक विकास के साथ-साथ सांस्कृतिक विकास भी होता है। प्रो.कैलाश स्वामी ने आगंतुकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

एकल गायन में दिव्यांशु प्रथम, श्रवण पंवार द्वितीय, प्रथम शर्मा तथा प्रतीक सारस्वत तृतीय रहे ।समूह गायन में अशरफ समूह प्रथम, सानिया समूह द्वितीय तथा रजत समूह तृतीय रहा। एकल नृत्य में कोमल देपावत प्रथम, ख्वाहिश खान द्वितीय, संजना तृतीय स्थान पर रही। समूह नृत्य में संजना समूह प्रथम, कोमल समूह द्वितीय, तथा विकास समूह तृतीय स्थान पर रहे।
प्रो. सुमन लता त्रिपाठी , प्रो. गौरव चावला,प्रो.अनीता गोयल, प्रो. मीनाक्षी चौधरी, श्री आलोक शर्मा तथा निशा वर्मा निर्णायक मंडल में थे। प्रो. श्यामा अग्रवाल, प्रो. प्रेरणा माहेश्वरी तथा निधि शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया। कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

