Movie prime

BIKANER : शवदाहगृह का बिजली बिल बकाया, गैस नहीं होने से अंतिम संस्कार मशीन बंद!

एक महीने में आठ अज्ञात व्यक्तियों के शव पहुंचे, गैस नहीं होने से मशीन बंद, लकड़ी में कर रहे अंतिम संस्कार
 

RNE, BIKANER.

राजस्थान के बीकानेर से एक दर्दनाक स्थिति सामने आई है। यहां के शवदाहगृह में लगाई गई गैस आधारित अंतिम संस्कार मशीन महज इसलिए बंद है क्योंकि जिला प्रशासन यहां शवों का अंतिम संस्कार करवाने के लिए गैस उपलब्ध नहीं करवा पा रहा है। खासतौर पर उन शवों का अंतिम संस्कार भी इस मशीन से नहीं हो पा रहा है जो अज्ञात व्यक्तियों के हैं।

विडियो देखने के लिए नीचे दिये गए फोटो पर क्लिक करे

 

हैरानी यह है कि एक महीने में आठ ऐसे शव इस शवदाहगृह में पहुंच चुके हैं जिनका कोई वारिस सामने नहीं आया। इन सबका अंतिम संस्कार समाजसेवियों ने लकड़ी से किया। पूर्व पार्षद एवं समाजसेवी आदर्श शर्मा का कहना है, नगर निगम के जिम्मेदारी गैस सिलैंडर मुहैया करवाने की है। यह मशीन लगी तब एकबारगी गैस सिलैंडर उपलब्ध करवाए। इसके बाद आज तक सिलैंडर रिफिल नहीं करवाए गए।

ऐसे में मशीन का उपयोग शवों के अंतिम संस्कार में नहीं हो रहा है। इस मशीन को ऑपरेट करने के लिए बिजली की भी जरूरत होती है। यहां बिजली का बिल बढ़ने के बाद कनेक्शन काटने का नोटिस भी दिया जा चुका है। समाजसेवी, नगर निगम आयुक्त से लेकर जिला प्रशासन तक को हालात बता कर व्यवस्थाएं दुरुस्त करने का आग्रह कर रहे हैं। अब तक सुनवाई नहीं हुई है।

ऐसे में झकझोर देने वाला बड़ा सवाल यह भी उठता है कि जिस शहर के प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि अज्ञात परिजनों वाले शवों का अंतिम संस्कार करवाने की व्यवस्था को अनदेखा कर सकते हैं उस शहर में बाकी व्यवस्थाओं के हालात कैसे होंगे। रूद्रा न्यूज एक्सप्रेस के लिए अभिषेक पुरोहित की रिपोर्ट।