Movie prime

Bikaner : क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसाइटी का शपथ ग्रहण समारोह कल होगा

 

RNE Bikaner.

 क़ौम नागौरी तेलियान वेलफ़ेयर सोसाइटी बीकानेर के निर्वाचित पदाधिकारियों एवं निर्वाचित पदाधिकारियों द्वारा नियुक्त कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 18 जनवरी, 2026 रविवार को सुबह 10:30 बजे हसनैन पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट में आयोजित किया जाएगा।
 

समिति के अध्यक्ष मोहम्मद हारून राठौड़ एवं सचिव क़ासिम बीकानेरी ने संयुक्त रूप से बताया कि शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ एडवोकेट व समाजसेवी सैयद अनवर अली करेंगे। मुख्य अतिथि पूर्व आर.ए.एस अधिकारी अज़ीज़ुल हसन ग़ौरी एवं नागौर के एडिशनल एस.पी. नूर मोहम्मद राठौड़ होंगे।
 

समिति के प्रवक्ता अब्दुल रऊफ़ राठौड़ एवं मीडिया प्रभारी सिकन्दर राठौड़ ने बताया कि समारोह में वेलफ़ेयर सोसायटी के संस्थापक वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. सैयद वली मोहम्मद एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल व सीनियर सर्जन डॉक्टर मोहम्मद सलीम का शॉल, साफ़ा एवं माल्यार्पण द्वारा सम्मान किया जाएगा। समारोह में बीकानेर तेलियान बिरादरी की नीट परीक्षा उत्तीर्ण चार मेडिकल छात्राओं को "क़ौम नागौरी तेलियान समाज रत्न पुरस्कार" से पुरस्कृत किया जाएगा।
 

समारोह में समिति के संरक्षक इंजीनियर सैयद कासम अली, अब्दुल मजीद खोखर, सैयद हमीद चौधरी, मुश्ताक अली 'शम्मी' व कोषाध्यक्ष हाजी हसन ख़िलजी का सानिध्य रहेगा। समारोह के संयोजक सैयद महमूद अली होंगे।

FROM AROUND THE WEB