बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो बीकानेर की जनता के लिये अनुपम सौगात- केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल
RNE Bikaner.
बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो के दूसरे दिन विधि एवं न्याय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जी ट्रेड एक्सपो के आयोजन स्थल पर पधारे । उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से व्यापार को नई दिशा मिलती है। उन्होंने कहा कि छोटे व्यापारियों से लेकर बड़े उद्योगपतियों व कॉर्पोरेट घरानों के एक्सपो में स्टॉल लगाना बीकानेर के आर्थिक विकास कीओर सकारात्मक कदम है । इससे स्थानीय उद्योग, थोक व खुदरा व्यापार और स्टार्ट-अप्स को नए बाजार तथा निवेश के अवसर प्राप्त हो रहे हैं।
उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में इस एक्सपो में एक हजार से अधिक स्टॉल लगेंगे और बीकानेर अब व्यापार जगत में रुकने वाला नहीं है। यह एक्सपो बीकानेर एवं पश्चिमी राजस्थान के लिए व्यापार, निवेश और रोजगार के नए द्वार खोलेगा।
लोक राग फाउंडेशन द्वारा आयोजित “जॉब वर्सेस बिज़नेस” डिबेट कार्यक्रम भी एक्सपो का प्रमुख आकर्षण रहा।इस कार्यक्रम के।मुख्य अतिथि बाफना स्कूल के सीईओ पी एस बोहरा व मनोज बजाज रहे। इस परिचर्चा में युवाओं के सामने नौकरी बनाम उद्यमिता के विषय पर विचार रखे गए और आत्मनिर्भर भारत, स्टार्ट-अप संस्कृति तथा स्वरोजगार के अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के संवाद युवाओं को करियर के सही विकल्प चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं। शाम को म्यूजिकल नाईट में अकोला महाराष्ट्र से सूफी ऐ कारवां बैंड ने शानदार प्रस्तुति दी ।
पूर्व मुख्यमंत्री के ओएसडी देवाराम सैनी जी ने कहा कि बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो जैसे आयोजन प्रदेश की आर्थिक मजबूती का आधार हैं। उन्होंने आयोजकों एवं व्यापार मंडल की टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से स्थानीय व्यापारियों को राष्ट्रीय स्तर से जुड़ने का अवसर मिलता है। अतिरिक्त संभागीय आयुक्त जसवंत यादव साहब ने कहा कि यह एक्सपो प्रशासन और व्यापारिक संगठनों के आपसी समन्वय का उत्कृष्ट उदाहरण है। उन्होंने कहा कि B2B और B2C दोनों स्तरों पर इस एक्सपो का सकारात्मक प्रभाव दिखाई दे रहा है तथा प्रशासन की ओर से ऐसे विकासोन्मुखी आयोजनों को हरसंभव सहयोग दिया जाएगा।
डॉ. गौरव गुप्ता (ENT HOD) ने कहा कि बीकानेर ट्रेड फेयर एक्सपो जैसे आयोजन केवल व्यापार तक सीमित नहीं रहते, बल्कि समाज के हर वर्ग को जोड़ने का कार्य करते हैं। इस एक्सपो के माध्यम से आधुनिक तकनीक, स्वास्थ्य-जागरूकता और नवाचारों की जानकारी आमजन तक पहुँच रही है। ऐसे आयोजन शहर के समग्र विकास, रोजगार एवं उद्यमशीलता को भी बढ़ावा देते हैं।
बीकानेर पश्चिम प्रत्याशी श्री यशपाल गहलोत ने भी एक्सपो की सराहना करते हुए कहा कि बीकानेर ट्रेड फेयर ने यह सिद्ध कर दिया है कि शहर व्यापार और उद्योग के क्षेत्र में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। इस तरह के आयोजन युवाओं, व्यापारियों और स्टार्ट-अप्स के लिए नए अवसर लेकर आते हैं। लोक राग फाउंडेशन द्वारा आयोजित “जॉब वर्सेस बिज़नेस” डिबेट कार्यक्रम भी एक्सपो का प्रमुख आकर्षण रहा।इस कार्यक्रम के।मुख्य अतिथि बाफना स्कूल के सीईओ पी एस बोहरा व मनोज बजाज रहे। इस परिचर्चा में युवाओं के सामने नौकरी बनाम उद्यमिता के विषय पर विचार रखे गए और आत्मनिर्भर भारत, स्टार्ट-अप संस्कृति तथा स्वरोजगार के अवसरों पर सार्थक चर्चा हुई। वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार के संवाद युवाओं को करियर के सही विकल्प चुनने में मार्गदर्शन प्रदान करते हैं।
हॉट एयर बैलून आकर्षण का केंद्र रहा । एक्सपो परिसर में बनाए गए विशेष गेम ज़ोन में बच्चों ने भरपूर उत्साह और उमंग के साथ विभिन्न खेलों का आनंद लिया। अभिभावकों ने भी बच्चों के लिए सुरक्षित एवं मनोरंजक व्यवस्था की सराहना की, जिससे परिवारों की उपस्थिति एक्सपो में और अधिक बढ़ी। अध्यक्ष जुगल जी राठी ने कहा कि एक्सपो को बीकानेर की जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है , बड़ी संख्या में लोग मेला देखने व शॉपिंग करने आ रहे हैं विज़िटर्स की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के लिये समुचित प्रबंध किया जा रहा है व शनिवार व रविवार के लिये पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जा रहा है
बीकानेर व्यापार जगत के लिये यह ऐतिहासिक अवसर है । सचिव श्री संजय जैन सांड ने बताया कि लकी ड्रा के द्वारा हर घंटे हजारों के इनाम विज़िटर्स को दिए जा रहे हैं व 11 जनवरी को समापन समारोह में जैकपोट लकी ड्रा निकाला जाएगा जिसमें बहुत बड़ी राशि के इनाम दिए जाएंगे । एक्सपो प्रबंधक दर्शन जैन सांड ने बताया कि आजशानिवार को दोपहर में डांस प्रतियोगिता होगी व शाम को धुरंधर फ़िल्म के सिंगर शहजाद अली के अलावा राजा सलीम व अन्य कलाकारों की प्रस्तुति होगी । इस अवसर पर कोषाध्यक्ष रवि पुरोहित , सुभाष मित्तल, राजेश अग्रवाल, जनक हर्ष, शंकरलाल अग्रवाल, शांति लाल कोचर,हरि ओम पुरोहित, , साजिद सुलेमानी, मेघराज गोदारा, बजरंग सेवग, सत्य नारायण सिंगोदीया, परविंदर सिंह राठौड़, वेद प्रकाश अग्रवाल, रामदयाल सारण, प्रेम चंद जोशी, इमरान राठौर, हेतराम गोड़, किशन लोहिया, अनिल चंडक, मनोज सोलंकी जी, विक्रम सिंह राजपुरोहित जी, शिव सिंह चिराना, रेवंत जाखड़, विनोद भोजक जी, रामरतन धारणीय, जय दयाल डूडी, सुशील थिरानी, कमल कल्ला एवं रतन लाल सोमानी जी, विनोद जी पारख , दर्शन जैन सांड शामिल रहे।

