Movie prime

बीकानेर : उदय क्लब की राधिका के गोल से उदय क्लब ने टॉफी पर कब्जा किया

 

 RNE Bikaner.

 फुटबॉल चैंपियनशिप  2026  संयोजक- प्रोग्रेस  फुटबाल क्लब गजनेर की और से  बालिका फुटबाल टूनामेंट का आज फाइनल मैच उदय क्लब व  pfc क्लब के बीच मैच खेला गया  जिसमे उदय क्लब की बालिका ने फाइनल मैच मे pfc क्लब की बालिका और उदय क्लब की बालिका के बीच मैच खेला गया जिसमे pfc क्लब की टीम ने शानदार गोल  करने का प्रयास  किया लेकिन गोल नहीं कर सकी उदय क्लब की राधिका ने पहरे हाफ मे 25 मिनट मे गोल करके अपनी टीम को 1-0 से बढ़त बना रखी सेकंड हाफ में  pfc क्लब की बालिका ने उदय  क्लब की और गोल करने का प्रयास  करती रही लेकिन उदय क्लब के बालिका ने pfc क्लब की बालिका को गोल करने से रोका गया उदय क्लब  अनिशा बिश्नोई, वंदना मोनिका, राधिका, उर्मिला बिश्नोई आनंदी, किरण,रेणु, रिया जोशी,पूर्वी, रवीना, दिक्षा ने शानदार खेल दिखा कर अपनी टीम को फ़ाइनल जीत दिलाकर टॉफी पर कब्जा किया मे क्लब सचिव शंकर बोहरा, nis कोच नारायण बिस्सा, पंडित महेंद्र व्यास, शिव शंकर जागा, जेपी रंगा, सभी सीनियर खिलाड़ियों ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। 

ad211

FROM AROUND THE WEB