Movie prime

Bikaner : भाजपा नेता पारीक के निधन पर केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम सहित नेताओं ने शोक जताया 

 

RNE Bikaner.

भारतीय जनता पार्टी शिवबाड़ी मण्डल के अध्यक्ष अभय पारीक का बीमारी के बाद पी बी एम अस्पताल में निधन हो गया, वे 44 वर्ष के थे।

उनका अंतिम संस्कार शिवबाड़ी स्थित मोक्षधाम में सायं कर दिया गया। उनके पुत्र ने चिता को मुखाग्नि दी।
इससे पूर्व अभय परीक के निधन के समाचार आते ही पार्टी के कार्यकर्ताओं में शोक की लहर छा गई । आज सुबह अस्पताल पहुचने वालो में पूर्व जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, पूर्व पार्षद संजय गुप्ता, मण्डल महामंत्री नरेंद्र सिंह, पुखराज सिंह, राजेन्द्र भाटी, दिनेश महिर्षि अस्पताल पहुँच कर अभय पारीक के निकट संबंधियों को सांत्वना दी। अभय पारीक के आकस्मिक निधन पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने परिजनों से बात कर संवेदना प्रकट की। विधायक सिद्धि कुमारी एवं जेठानन्द व्यास ने भी श्री पारीक के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए इसे दुःखद और अपूरणीय क्षति बताया।
भाजपा जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ के नेतृत्व में पार्टी के महामंत्री श्याम हडला, मोहन सुराणा समेत अनेकों कार्यकर्ताओं ने घर पहुँच कर अपनी संवेदना प्रकट की। इस अवसर पर उन्हें भाजपा के ध्वज से लपेट कर भाव पूर्वक श्रद्धा सुमन अर्पित किये
 अभय परीक 44 वर्ष की आयु में कैंसर जैसे असाध्य रोग से गत 4 माह से पीड़ित थे। वे अपने पीछे पत्नी एक पुत्र और एक पुत्री छोड़ कर गए है। वे लगतार दूसरी बार शिवबाड़ी मण्डल के अध्यक्ष चुने गए।