Bikaner : विजय कुमार शर्मा के नाट्य संग्रह का लोकार्पण 11 को, सुबह 11 बजे नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होगा लोकार्पण
Jan 7, 2026, 10:30 IST
RNE Bikaner.
रंगकर्मी, शिक्षाविद विजय कुमार शर्मा द्वारा लिखित नाट्य संग्रह ' अम्मा और अन्य नाटक ' का लोकार्पण 11 जनवरी रविवार को सुबह 11 बजे नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में होगा। लोकार्पण समारोह का यह आयोजन सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी की तरफ से किया जा रहा है।

सोशल प्रोग्रेसिव सोसायटी के अध्यक्ष नदीम अहमद नदीम ने बताया कि इस नाट्य संग्रह के लोकार्पण समारोह की अध्यक्षता लेखक, रंगकर्मी मधु आचार्य ' आशावादी ' करेंगे। वरिष्ठ रंगकर्मी, संगीतकार लक्ष्मीनारायण सोनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। नाट्य निर्देश कैलाश भारद्वाज इस समारोह के विशिष्ट अतिथि होंगे। नाटककार व रंगकर्मी दयानन्द शर्मा लोकार्पित होने वाली पुस्तक ' अम्मा और अन्य नाटक ' पर पत्रवाचन करेंगे।

