Movie prime

बीकानेर पश्चिम विधायक श्री जेठानंद व्यास द्वारा ‘Prepzapp’ मॉक टेस्ट पोर्टल का पोस्टर विमोचन
 

 

RNE Bikaner.

युवा सशक्तिकरण और डिजिटल शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण पहल करते हुए बीकानेर के लोकप्रिय विधायक श्री जेठानंद व्यास ने आज Prepzapp मॉक टेस्ट पोर्टल का पोस्टर विमोचित किया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री व्यास ने कहा कि “वर्तमान समय में तकनीक के साथ कदम मिलाकर चलना आवश्यक है। Prepzapp जैसे प्लेटफ़ॉर्म युवाओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में गुणवत्ता, पारदर्शिता और आत्ममूल्यांकन का अवसर प्रदान करेंगे। यह पोर्टल निश्चित रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए समान रूप से लाभकारी सिद्ध होगा।”

इस अवसर पर संस्थान के संचालक और हितधारकों सहित कई गणमान्य नागरिक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सभी ने इस डिजिटल पहल की सराहना करते हुए इसे युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में एक सार्थक प्रयास बताया।