Movie prime

Bikaneri Girl  मारपीट मामले में धरने पर बैठे पीड़ित परिवार के समर्थन में आए युवा

 

RNE Bikaner.
 

कथित बीकानेर गर्ल या बीकानेर शेरनी नाम से सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली युवती के खिलाफ बीकानेर के कलेक्ट्रेट में बड़ी तादाद में लोग धरने पर बैठे हैं। आरोप है कि इस युवती ने अपने समर्थकों के साथ एक ठेले वाले युवक को बेरहमी से पीटा और जान से मारने की कोशिश की। पीड़ित युवक की मां धरना देकर बैठी है और उनके समर्थन मंे बड़ी तादाद मेंयुवक-युवतियां भी बैठे हैं।

v

इनका आरोप है कि मोनिका नामक युवती ने ढोला मारू के सामने ठेले पर पहुंचकर युवक को धमकाया। उसे चाकू से मारने की धमकी दी। इसके साथ फोन पर कुछ साथियों को बुलाया और युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। उसका अब भी इलाज चल रहा है।
 

धरने पर मौजूद सुरेन्द्र गोदारा ने कहा, बीकानेर मेंजिस तरह की गंदगी फैलाई जा रही है इसे सहन नहीं करेंगे। पुलिस ने जल्द कुछ नहीं किया तो युवा अपने स्तर पर कार्रवाई करेंगे।
 

धरने पर मौजूद लोगों का कहना है, पुलिस ने आश्वासन दिया है कि उसे पकड़ लेंगे लेकिन अब तक गिरफ्तार नहीं किया है। तीन दिन से हम धरने पर बैठे हैं। जब तक उस युवती को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तक धरना देंगे।गौरतलब है कि इससे पहले बीकानेर शेरनी नाम से सोशल मीडिया स्टार बनी मोनिका राजपुरोहित और उनकी बहिन के साथ भी जोधपुर में मारपीट हुई। इस मारपीट को लेकर सोशल मीडिया पर वीडियो भी जमकर वायरल हुआ। इसके कारण मोनिका सोशल मीडिया में जमकर ट्रोल भी हुई। इधर, मोनिका और उसकी छोटी बहन अपने साथ हुई घटना को लेकर अब पुलिस पर सवाल खड़े कर रही है। इसको लेकर एक वीडियो सामने आया है। इसमें वह कह रही है कि आरोपी नहीं पकड़े गए, तो दोनों बहनें धरने पर बैठ जाएगी।