Movie prime

National School Football में बीकानेर के कार्तिक आचार्य का चयन, परिजन-समर्थक जता रहे खुशियां

भाजपा नेता एवं लगातार तीसरी बार के पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य का पुत्र है कार्तिक आचार्य
 

RNE Bikaner. 
 

बीकानेर के लिए खेल से जुड़ी अच्छी खबर सामने आई है। यहां के कार्तिक आचार्य का Under-17 नेशनल स्कूल फुटबाल कंपीटीशन के लिए चयन हुआ है। कार्तिक बीकानेर का इकलौता खिलाड़ी है जिसका इस प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। वह 12 से 16 जनवरी तक हरियाणा के पानीपत में होने जा रही प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएगा। 

लगभग 04 साल से कड़ी मेहनत कर रहा कार्तिक सार्दुल स्पोर्ट्स स्कूल का स्टूडेंट हैं। कार्तिक बीकानेर के भाजपा नेता और लगातार तीसरी बार के पार्षद अरविन्द किशोर आचार्य के पुत्र है। कार्तिक और उनके परिजनों ने इस सलेक्शन के लिए कार्तिक की मेहनत और लगन के साथ ही स्कूल के कोच, उदय क्लब के कोच और साथी खिलाड़ियों का आभार माना है जिन्होंने उसे लगातार सहयोग किया। 
ad211

भाजपा नेता और कार्तिक के दादा डॉक्टर सत्यप्रकाश आचार्य, अनिल आचार्य, विनोद, निर्मल, विमल, कमल, महेंद्र, संजय, आनंद व्यास, संजय  आचार्य, नेरसा व्यास आदि ने कार्तिक की उपलब्धि पर खुशी जताते हुए शुभकामनाएं दी हैं।

FROM AROUND THE WEB