Movie prime

Bikaner BJP : Team Suman की पहली मीटिंग, अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट करने पहुंची भाजपा

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर में भाजपा की नई कार्यकारिणी बनने के बाद शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड के नेतृत्व में शहर जिला बीकानेर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की बैठक हुई। भाजपा अध्यक्ष सहित नए पदाधिकारी आईजी और संभागीय आयुक्त से मिलने भी गए। इसे शिष्टाचार भेंट बताया।
 

टीम सुमन की पहली मीटिंग : 
 

बीकानेर भाजपा की पहली महिला अध्यक्ष सुमन छाजेड ने सभी पदाधिकारियों को  नव दायित्व की शुभकामना दी। कहा कि हम सभी को पार्टी की जनहितकारी योजनाओं का लाभ जनता को दिलवाना है और भाजपा सरकार की जनहितैषी नीतियों का प्रचार प्रसार करना है। अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करना है।

मीडिया संयोजक कमाल गहलोत ने बताया, बैठक में जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड,  जिलामहामंत्री राजेंद्र पंवार,  श्याम सिंह हाडला , कौशल शर्मा, दीपक पारीक, भूपेंद्र शर्मा , सरिता नाहटा , मोतीलाल हर्ष, किशन मोदी , रामचंद्र सोनी , सोहनलाल प्रजापत, सुनीता हटीला , झमकू देवी , मंजूषा भास्कर, चंद्रप्रकाश गहलोत, चंद्रशेखर शर्मा, रामकुमार व्यास,  विनोद करोल,  रघुवीर प्रजापत, धर्मेंद्र सिंह सोलंकी , घनश्याम कच्छावा , सुशील आचार्य,  जोगेंद्र शर्मा , किशन चौधरी , तरुण स्वामी , दुष्यंत तंवर,  विजय बाफना,  मुकेश शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला महामंत्री श्याम सिंह हाडला ने किया। स्वागत भाषण जिला महामंत्री राजेंद्र पंवार ने दिया।  महामंत्री कौशल शर्मा ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
 

IG और Commissioner से भेंट : 
 

भारतीय जनता पार्टी शहर जिला बीकानेर के प्रतिनिधिमंडल ने शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड के नेतृत्व में  बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा और बीकानेर संभाग पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा से शिष्टाचार मुलाकात की ।
 

शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने नवपदस्थापित बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा से बीकानेर में विकास कार्यों को तीव्र गति देने के बारे में विस्तार से चर्चा की । जिस पर बीकानेर संभागीय आयुक्त विश्राम मीणा ने विकास कार्यों को गति देने के लिए आश्वस्त किया ।

शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड ने नवपदस्थापित संभाग पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा को बीकानेर में बढते हुए नशे के बारे में और युवा पीढी को इसका शिकार होने की समस्या से अवगत करवाया जिस पर संभाग पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा ने समुचित कार्रवाई का आश्वासन दिया ।
 

प्रतिनिधिमंडल में शहर जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड, जिलामहामंत्री श्याम सिंह हाडला , जिलामहामंत्री राजेंद्र पंवार, जिलामहामंत्री कौशल शर्मा , मुकेश शर्मा ,भगवती गौड , संजय चौधरी सम्मिलित हुए।