BKESL : 35 पुलिसकर्मी, CO, SHO सहित बड़ी टीम का बिजली चोरी पर छापा, 70 वीसीआर भरी
RNE Bikaner.
बीकानेर शहर में बिजली चोरी पर बड़ी कार्रवाई हुई। भारी पुलिसबल की मौजूदगी में एक ही इलाके में की गई इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया। एकबारगी बड़ी संख्या में लोग विरोध में उतर आए। पूरी कार्रवाई के दौरान 70 वीसीआर भरी गई। पता चला कि इस इलाके में हर महीने लगभग 50 लाख रुपए की बिजली चोरी हो रही थी। बाद में पूर्व मेयर मकसूद अहमद की अगुआई में बिजली अधिकारियों से प्रतिनिधिमंडल मिला। समझाइश से मामला सुलझाने का आग्रह हुआ।
दरअसल गुरुवार को बीकानेर के व्यापारी मोहल्ला, भिश्ती मोहल्ला इलाके में पूरे दल-बल के साथ कार्रवाई की गई थी।
बिजली कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि जहां आज कार्रवाई की गई वहां करीब 50 लाख रुपए की प्रति माह बिजली चोरी हो रही थी। 10 वितरण ट्रांसफार्मर से आपूर्ति वाले इस इलाके में कार्रवाई के दौरान आज करीब 70 VCR भरी गई । यह कुल कितनी राशि की वीसीआर है इसका फिलहाल हिसाब लगाया जा रहा है।
कार्रवाई के दौरान करीब 35 पुलिस कर्मी और CO सदर, कोटगेट SHO मौके पर मौजूद रहे । एसडीएम सिटी कार्यपालक मजिस्ट्रेट रहे वहीं बीकेईएसएल की ओर से चीफ मैनेजर सुरेन्द्र सिंह चौधरी और मैनेजर तपन सामंत मौजूद रहे।
समझौते के प्रयास :
कार्रवाई के बाद मीटिंग हुई जिसमें मकसूद अहमद व अन्य लोगों ने कम्पनी से फिलहाल कार्रवाई नहीं करने का आग्रह करते हुए भरोसा दिलाया कि वे लोगों को समझाएंगे कि अब बिजली चोरी नहीं करे। जो लोग वीसीआर की राशि नहीं जमा कराएंगे उनके खिलाफ विद्युत चोरी निरोधक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस कार्रवाई के दौरान ड्रोन के माध्यम से निगरानी की।
पिछले साल इसी इलाके में हुई कार्रवाई:
गौरतलब है कि पिछले साल जुलाई में चोरी के खिलाफ कार्रवाई कर 8 उपभोक्ताओं की वीसीआर भरी जिसमें से तीन ने राशि जमा करा दी जबकि 5 के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
ऐसे हो रही थी बिजली चोरी :
आज चोरी के जो मामले पकड़े गए उनमें मीटर टेम्परिंग और सर्विस में कट लगाकर सीधे बिजली चोरी की जा रही थी। कार्रवाई के बाद करीब 100 लोग पब्लिक पार्क स्थित ऑफिस के बाहर जमा हो गए।