Movie prime

BKESL Bikaner : बिजली चोरी के 74 मामले, 28 लाख की वीसीआर, सभी के मीटर हटाए 

 

RNE Bikaner.

बीकानेर में BKESL कंपनी और पुलिस टीमों की ओर से मीट मार्केट में बिजली चोरी पर की गई बड़ी कार्रवाई में अब तक बिजली चोरी के कुल 74 मामले रिपोर्ट हुए हैं। इन सभी जगह से मीटर हटा दिए गए हैं। इसके साथ ही 28 लाख रुपए की वीसीआर भरी गई है। हैरानी की बात यह भी सामने आई है कि इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद बिजली कंपनी की टीम को कुछ जगह फिर अवैध केबल लगाकर बिजली चालू करने की जानकारी मिली है।
कितनी बड़ी कार्रवाई : 
बिजली कंपनी के प्रवक्ता के मुताबिक मीट मार्केट मोहल्ले में बीकेईएसएल टीम ने राज. पुलिस और क्यूआरटी टीम के साथ कोटगेट थाने के संवेदनशील क्षेत्र मीट मार्केट कसाई बड़ी में सामूहिक छापेमारी की थी। इसमें एलसीसी टीम, डी4 टीम, डी1, डी2,  डी6 डी5 डी7 डी8 एईएन और जेईएन निगरानी और एफआरटी टीम शामिल रही। इसके साथ ही सुरेंद्र चौधरी, तपन सामंत और अचिंत्य गोस्वामी, जयदीप राठौर आदि मौजूद रहे। 
इस कार्रवाई में उपभोक्ता डीटी और एमटी के 74 मामले पकड़े गये। इनका भार - 234 किलोवाट बताया गया। बिजली चोरी की मूल्यांकन राशि 28 लाख तय की गई। इस सभी जगह से मीटर और सर्विस केबल को भी साइट से हटा दिया गया। BKESL ने भारी पुलिस सहायता प्रदान करने के लिए सभी उच्च प्रबंधन का धन्यवाद किया है।