Movie prime

Blood Donation : सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट के शिविर में 301 यूनिट रक्तदान, मंत्री मेघवल वर्चुअल जुड़े

 

RNE Bikaner.

सेठ तोलाराम जेठी देवी सुराणा ट्रस्ट की ओर से सेठ तोलाराम सुराणा की पुण्यतिथि पर भव्य रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 301 की संख्या में समाजसेवकों, स्थानीय नागरिकों एवं युवाओं, महिलाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया मरुधरा ब्लड हेल्पलाइन का सहयोग किया। केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने वर्चुवली सेठ तोलाराम सुराणा को श्रद्धांजलि देते हुए रक्तदाताओं को संबोधित कर शुभकामना दी।

ट्रस्ट के अध्यक्ष मोहन सुराणा ने कहा आज हमारे ट्रस्ट लगातार 12 साल से रक्तदान शिविर लगाता है और आज के शिविर में रक्तदान शिविर में सभी ने बढ़ चढ़कर भाग लिया और सबके सहयोग से 301 यूनिट रक्तदान हुआ है। रक्त दान महादान है इससे किसी की जिंदगी बचाई जा सकती है रक्त दान कर कई जिंदगियां बचा कर पुण्य कमाते है सभी लोगों को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।
मुख्य अतिथि विधायक जेठानंद व्यास ने कहा तोलाराम सुराणा हमेशा से प्रकृति और पशु प्रेमी रहे थे। गायों और बेजुबान जानवरों की सेवा को वो हमेशा अपना धर्म समझते थे। ऐसी शख्सियत की पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन सच्ची श्रद्धांजली है उनके पुत्र मोहन सुराणा लगातार 12 वीं बार शिविर लगाया है धन्यवाद के पात्र है। महावीर रांका ने सभी का आभार जताया मंच संचालन ज्योति प्रकाश रंगा ने किया।
आज के रक्तदान शिविर में चंपालाल डागा, कन्हैयालाल बोथरा, डीपी पचीसिया, श्याम पंचारिया, सुमन छाजेड़, सत्यप्रकाश आचार्य, विजय आचार्य, अखिलेश प्रताप सिंह, टेक चंद बरडिया, सुशील सुराणा, किरण सुराणा, सौरभ मारौठी, नरेश गहलोत, अश्वनी झाबक, बसंत नौलक्खा, रिद्धकरण सेठिया, सुरेन्द्र बढ़ानी, तेजाराम मेघवाल, नवरत्न डागा, श्याम चौधरी, नरेश नायक, अनिल शुक्ला, गोपाल गहलोत, भूपेंद्र शर्मा, रवि मेघवाल, गुमान सिंह राजपुरोहित, शशि शर्मा, चंपालाल गैदर, श्याम सुंदर सोनी, श्याम सिंह हांडला, राजाराम सीगड़, राजेंद्र पंवार, अशोक प्रजापत, हनुमान सिंह चावड़ा, रामदेव राड, केडी जोशी, सरिता नाहटा, सुनीता हटीला, झमकू देवी, मघाराम नाई, गजेंद्र लूंछ, कुणाल कोचर, प्रकाश मेघवाल, अश्वनी झाबक, बाबूलाल गहलोत, चंद्र शेखर शर्मा, जेठमल नाहटा आदि उपस्थित रहे।