Bikaner : दो दिन पहले लापता हुए चार साल के बच्चे का शव नहर में मिला
RNE Chhattargarh-Bikaner.
बीकानेर जिले में दो दिन से गायब चार साल के बच्चे का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। घटना छतरगढ़ के सतासर गांव की है। बच्चा मंगलवार दोपहर करीब एक बजे घर से लापता हुआ था। घर वाले परिजनों के यहां और आसपास के गांवों में ढूंढ़ते रहे लेकिन अब वो नहर में मृत अवस्था में मिला है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 04 साल का बालक अजान खा पुत्र लाल खा मंगलवार दोपहर एक बजे अपने घर पर नहीं था। घर वालों ने आनन-फानन में पहले पड़ौसियों के यहां ढूंढा, आसपास के खेतों में देखा। वो नहीं मिला। इस पर पुलिस को सूचना दी गई। बच्चे के पैरों के निशान इंदिरा गांधी नहर के पटरे तक नजर आए। इंदिरा गांधी नहर में गिरने की आशंका को देखते हुए परिजनों ने छतरगढ़ पुलिस को सूचना दी।
सत्तासर इंदिरा गांधी नहर में 4 वर्षीय बच्चे के गिरने की आशंका में बुधवार से एसडीआरएफ टीम ने रेस्क्यू शुरू किया था जिसका आज नहर में शव मिला है। एसडीआरएफ की टीम ने शव को बाहर निकाल लिया है।