Movie prime

Child Labour Bikaner : रोशनीघर चौराहे के जूता शोरूम से बाल श्रमिक को छुड़ाया

 

RNE Bikaner.
 

छोटे बच्चों से काम करवाने यानी बालश्रम के एक मामले में बीकानेर के एक शू शोरूम पर कार्रवाई हुई है। यहां से बाल श्रमिक को छुड़वाया गया हैं वहीं दुकान के मालिक के खिलाफ मामला बनाया गया है।
 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस निरीक्षक सवाई सिंह रत्नू प्रभारी एएचटीयू बीकानेर मय टीम द्वारा बालश्रम चैकिंग की गई। इस दौरान रोशनी घर चौराहा स्थित काका शू कम्पनी से एक बालश्रमिक मुक्त करवाकर पुनर्वास हेतु बाल कल्याण समिति बीकानेर को सुपुर्द किया गया है। दुकान के मालिक राजेन्द्र पारीक के खिलाफ पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर में बालश्रम प्रतिषेध अधिनियम व किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण) अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करवाया गया।
 

मानव तस्करी प्रकोष्ठ की इस कार्रवाई में सवाई सिंह रत्नू पुलिस निरीक्षक, शिशपाल राम हैडकानि, रामनिवास कानि, हरिराम कानि आदि शामिल रहे।