Movie prime

Jain Girls College: आकाशवाणी के साथ आशुभाषण में कॉलेज गर्ल्स ने प्रतिभा दिखाई

 

RNE Bikaner.
 

प्रसार भारती, आकाशवाणी बीकानेर और श्री जैन कन्या पी जी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय में छात्राओं के लिए एक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 

महाविद्यालय की छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
रासेयो प्रभारी विशाल सोलंकी के अनुसार इस प्रतियोगिता में 23 छात्राओं ने प्रतिभागिता निभाई।
आकाशवाणी के उद्घोषक  रिपुदमन और माधव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में  मीनाक्षी मालिक,कविता केशव और बरखा थानवी ने निर्णायक की भूमिका निभाई।

 

इस कार्यक्रम में बी कॉम सेमेस्टर 4 की छात्रा मिताली सोनी विजेता रही जिसने मनुष्य के जीवन में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की भूमिका शीर्षक पर आशु भाषण दिया। आकाशवाणी के द्वारा एक दिन उसे कम्पेयर के तौर पर युववाणी कार्यक्रम को होस्ट करने का अवसर मिलेगा। साथ ही एक हजार रुपए की पुरस्कार राशि भी प्रदान की जाएगी।
 

आकाशवाणी की टेक टीम में सुरेश गहलोत और श्री कृष्ण कुमार ने कार्यक्रम संपूर्ण की व्यवस्था की।
व्याख्याता डॉ धनपत जैन ने छात्राओं को आकाशवाणी के बारे में संक्षिप्त जानकारी देकर उनका ज्ञानवर्धन किया।
महाविद्यालय के वरिष्ठ व्याख्याता डॉ राजेंद्र जोशी ने कार्यक्रम के लिए आकाशवाणी बीकानेर से आए सभी अतिथियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।