Movie prime

CPI Rajasthan के सचिव नरेंद्र आचार्य ने पूर्व सांसद Sudhakar Reddy के निधन पर शोक जताया

 

RNE Jaipur-Bikaner.
 

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी  के पूर्व महासचिव और पूर्व सांसद कॉमरेड सुधाकर रेड्डी  का निधन हो गया। उनके निधन पर देशभर के राजनीतिक, सामाजिक, श्रमिक, छात्र वर्ग के प्रतिनिधि शोक जता रहे हैं।
 

CPI राजस्थान राज्य परिषद के राज्य सचिव कॉमरेड नरेंद्र आचार्य ने सुधाकर रेड्डी के निधन पर  संवेदना जताते हुए श्रद्धांजलि दी। कॉमरेड आचार्य ने कहा, सुधाकर रेड्डी ने भाकपा का नेतृत्व बहुत साहसपूर्वक किया। वे एआईएसएफ के छात्र नेता और एआईवाईएफ के युवा नेता थे। वे हमेशा बहुत मददगार और मृदुभाषी थे, लेकिन हमेशा दृढ़ निश्चयी रहे। 
 

कॉमरेड आचार्य ने कहा, हम इस दुःख की घड़ी में कॉमरेड विजयलक्ष्मी, उनकी जीवन संगिनी, उनके पुत्र कपिल और उनके सभी परिवारजनों और साथियों के साथ हैं। हम उनके साथ पूरी तरह खड़े हैं।  कॉमरेड एस. सुधाकर रेड्डी को हमारा क्रांतिकारी लाल सलाम।  हम उनकी स्मृतियों को संजोकर रखेंगे और मजदूर वर्ग, किसानों और भारत की जनता के संघर्षों के साथ भारत में समतामूलक समाज के लिए उनके सपनों के मार्ग पर चलेंगे।

का.सुधाकर रेड्डी का निधन ऐसे समय हुआ है ,जब देश के संविधान,लोकतंत्र,समाजवाद,धर्मनिरपेक्षता,साम्प्रदायिक सोहार्द,गंगा जमुनी तहज़ीब के समक्ष गंभीर चुनौतियाॅ है ,जिन मूल्यों के का.सुधाकर प्रखर संवाहक थे। उनके निधन से देश में वामपंथी आन्दोलन व सीपीआई को बड़ी क्षति हुई है।