Bikaner : संगठन टीम "एक प्रयास" ने भोलेनाथ से लगाई गुहार, जर्जर तारों से रोज़ मौत का तांडव जारी
RNE Bikaner.
बेजुबान जानवरों की जान पर बन आई है। खुले पड़े बिजली के तार, टूटे खंभे और जर्जर व्यवस्था की वजह से आए दिन मवेशी करंट की चपेट में आकर हताहत हो रहे हैं इन दर्दनाक हादसों से क्षुब्ध होकर सामाजिक संगठन टीम "एक प्रयास" ने अभिषेक कर विरोध दर्ज करेगा।
टीम के सदस्यों ने भगवान शिव का अभिषेक करेंगे और बिजली विभाग को "जागृत" करने की अपील करेंगे। उनका कहना है कि जब विभाग के अफसर और कर्मचारी नहीं जाग रहे, तो अब ईश्वर से ही प्रार्थना करनी पड़ेगी कि वे उन्हें सद्बुद्धि देंगे।
टीम के संयोजक पृथ्वी राज व्यास ने बताया कि इलाके में कई बार बिजली विभाग को शिकायत दी गई, लेकिन नतीजा विफल रहा। "बेजुबान पशु रोज़ मौत का शिकार हो रही हैं, विशेष तौर पर गौ वंश इसका शिकार हो रही है और विभाग आंखें मूंदे बैठा है। हमने भोलेनाथ से यही प्रार्थना करेंगे कि या तो विभाग को चेताएं, या फिर जनता को इतना जागरूक कर दें कि वे खुद सवाल पूछ सकें," उन्होंने कहा।
टीम "एक प्रयास" ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो यह आंदोलन और व्यापक रूप ले सकता है।
जनता पूछ रही है – कब जागेगा बिजली विभाग?
इस पहल ने सोशल मीडिया पर भी लोगों का ध्यान खींचा है। स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि बिजली विभाग तुरंत सभी जर्जर खंभों और खुले तारों की मरम्मत कराए ताकि भविष्य में ऐसे हादसे न हों।