Movie prime

Bikaner : जेएनवी सेक्टर-2 स्थित महाराणा प्रताप पार्क में हर्षोल्लास से मनाई गई देव दीपावली

 

RNE Network.

महाराणा प्रताप पार्क,जेएनवी सेक्टर 2 में मनाया गया देव दीपावली का पर्व।कार्यक्रम का आयोजन महाराणा प्रताप पार्क समिति और सारथी परिवार के सौजन्य से किया गया।इस अवसर पर गुरदयाल डांग ने बताया कि कार्तिक पुर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला विजय दिवस " देव दीपावली " का सनातन धर्म में बहुत महत्व है।

ad1

इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक असुर पर विजय प्राप्त की थी। उनकी इस विजय को मनाने सभी देवता इस दिन गंगा मैया में स्नान के लिए आते है।डॉ राशी पाहुजा ने बताया कि इसलिए देवों के स्वागत में हरिद्वार में इस दिन दीप प्रज्वलित किए जाते है। इसी खुशी को पूरे हर्षौल्लास से महाराणा पार्क परिवार और सारथी परिवार के सदस्यों ने मनाया । बीजेपी जिलाध्यक्ष सुमन छाजेड़ ने गंगा जी की मनसा आरती की और दीप दान किया। कार्यक्रम में शीला डांग, महेश मेहता, मंजूषा भास्कर, रीता तनेजा, कौशल्या, दिव्या, स्वीटी, हेमा, ममता, संजू , स्नेहा ने सक्रिय योगदान दिया। कार्यक्रम में बच्चों ने दियों से स्वस्तिक और ओम बनाकर कार्यक्रम को रोशन कर दिया। कार्यक्रम के अंत में शीला डांग ने सभी को धन्यवाद और शुभकामनाएं दी।

FROM AROUND THE WEB