Movie prime

RCA Under 14 Cricket : बीकानेर के ध्रुव तंवर का चयन, जयपुर में खेलेंगे

 

RNE Bikaner.

बीकानेर के ध्रुव तंवर का RCA Under 14 के लिए चयन हुआ है। तंवर बीकानेर टीम से RCA क्रिकेट टूनामेंट खेलने के लिए जयपुर जाएंगे। इस चयन पर ध्रुव के पिता संदीप, कोच महेंद्र पुरोहित, राजकुमार, प्रकाश, गिरिराज, विजय भाटी, सुरेंद्र रंगा, पंकज पंवार आदि ने प्रसन्नता जताई है। 
 

इन्होंने कहा, धुव तंवर ने लगातार अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया और अपनी प्रतिभा का शानदार परिचय दिया। उनका यह चयन न केवल परिवार और विद्यालय/अकादमी के लिए गर्व की बात है, बल्कि क्षेत्र के अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए भी प्रेरणा है।

FROM AROUND THE WEB