Movie prime

Bikaner : नायक मोहल्ला के मिडिल स्कूल में 25 स्टूडेंट को शिक्षण सहायक सामग्री का वितरण

 

RNE Bikaner.
 

बीकानेर के  नायक मोहल्ला स्थित  मिडिल स्कूल में 25 स्टूडेंट को शिक्षण सहायक सामग्री का वितरण किया। यह वितरण मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा राम कुमार सिल्लू के हाथों से हुआ। कक्षा छठी, सातवीं एवं इस सत्र के नव प्रवेशी  25 विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया। शिक्षण सामग्री में स्कूल बैग, कॉपियां, पेन-पेंसिल, स्लेट आदि विद्यालय स्टाफ द्वारा उपलब्ध करवाए गए हैं। 

विद्यालय प्रधानाध्यापक शिव शंकर गोदारा ने  सीबीईओ  राम कुमार सिल्लू को विश्वास दिलाया कि वर्ष पर्यन्त नव प्रवेशी एवं विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत विद्यार्थियों को किसी भी प्रकार की शिक्षण सहायक सामग्री की आवश्यकता होने पर तुरंत उपलब्ध करवाएँगे। इस अवसर पर सीबीईओ रामकुमार सिल्लू ने विद्यार्थियो से नियमित रूप से विद्यालय में उपस्थिति देने एवं  मन लगा कर अध्ययन करने का आह्वान किया। साथ ही विद्यार्थियों को नियमित रुप से स्वाध्याय हेतु प्रेरित किया। 

रामकुमार सिल्लू ने विद्यालय को वर्तमान सत्र में दिए गए नामांकन लक्ष्य से अधिक नामांकन करने पर  सम्पूर्ण स्टाफ सदस्यों की प्रशंसा की| इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ  नीना सैनी, मनीषा धतरवाल, रणवीर स्वामी, कविता, पूजा मलिक उपस्थित रहे । कार्यक्रम के अंत में शाला प्रधानाध्यापक  शिव शंकर गोदारा द्वारा सभी उपस्थित महानुभावों एवं सीबीईओ  रामकुमार सिल्लू का उनके सकारात्मक सम्बलन हेतु  धन्यवाद ज्ञापित किया।