Movie prime

3 दिन से नहीं दिखी डॉक्टर, घर से आई दुर्गंध, पुलिस ने गेट तोड़ा, शव मिला

बीकानेर: महिला डॉक्टर के घर से आ रही थी दुर्गंध, गेट तोड़ा, शव मिला
 

RNE Bikaner. 
बीकानेर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां एक महिला डॉक्टर के घर से जबरदस्त दुर्गंध आने की शिकायत के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बंद दरवाजा तोड़ा तो अंदर से शव मिला है। अब पुलिस शव की शिनाख्त कर रही है। महिला डॉक्टर के परिजनों को समाचार किया गया है।

मामला बीकानेर के करणीनगर क्षेत्र का है। यहां करणीनिवास पैलेस के पास रहने वाली जर्मनी रिटर्न डाक्टर मोनिका भोजवानी को पड़ौसियों ने पिछले कुछ दिन से नहीं देखा। उनका घर बंद था और अब घर में से बदबू भी आने लगी थी। ऐसे में पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मिस्त्री को बुलाकर दरवाजा खुलवाया तो इतनी जबरदस्त सड़ांध आई कि एकबारगी कोई अंदर ही नहीं घुस पाया।

मौके पर मौजूद सब इंस्पेक्टर सुशीला मीणा ने बताया कि गेट खुलवा लिय गया है। यहां शव मिला है। इसकी शिनाख्त करने के साथ ही बाकी प्रक्रिया कर रहे हैं। बताया जाता है कि विदेश में रहने वाले डॉक्टर के भाई और परिजनों को भी इस बारे में सूचना दी गई है।

आस-पास रहने वालों ने बताया कि डॉक्टर मोनिका लगभग तीन साल से अकेले रह रही है। पिछले कई दिनों से वह बाहर नहीं निकली। इसके साथ ही दुर्गंध आई तो संदेह हुआ। इस पर पुलिस को सूचना दी गई थी।

FROM AROUND THE WEB