PBM Hospital Troma Centre : डॉक्टर ने कहा भर्ती करने की जरूरत नहीं, पेशेंट की मौत, हंगामा
Updated: Oct 6, 2025, 10:43 IST
RNE Bikaner.
बीकानेर के पीबीएम ट्रॉमा सेंटर में एक बार फिर मरीज की मौत पर हंगामा हो गया। डॉक्टर और मरीज के परिजन आमने-सामने हो गए। नौबत मारपीट तक पहुंच गई और परिजनों को शव वहीं छोड़कर भागना पड़ा।
अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक रात लगभग 02 बजे ट्रोमा सेंटर में लाए गए रोगी की हालत खराब थी। परिजनों ने उपचार तुरंत शुरू करने और भर्ती करने के लिए कहा। बताया जाता है कि ड्यूटी डॉक्टर ने कहा, भर्ती करने जैसी गंभीर स्थिति नहीं है। इसके कुछ ही मिनट में रोगी की मौत हो गई। इस पर परिजन आक्रोशित हो गए। डॉक्टर-स्टाफ भी एकत्रित होकर सामने हो गए। धक्कामुक्की तक नौबत पहुंच गई। स्थिति इतनी बिगड़ी कि परिजनों को शव छोड़कर भागना पड़ा।