Bikaner : DU के असिस्टेंट प्रोफेसर दूल्हे ने नवविवाहिता पत्नी को साथ ले जाकर किया ये काम
RNE Special. Bikaner.
दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर दे शादी की। यूपीएससी की तैयारी कर रही है दुल्हन राजल को साथ लिया। एक मेडिकल कॉलेज पहुंचे जहां सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा लगी थी। दुल्हा-दुल्हन के लिबास में पहुंचे इस जोड़े ने पटेल की प्रतिमा के सामने कागज हाथ में लेकर कुछ ऐसे शपथ ली जैसे असेंबली में चुने में प्रतिनिधि लेते हैं। रोचक बात यह है कि साथ खड़े होकर शपथ दिलाने वाले शख्स थे केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल।
विडियो देखने के लिए फोटो पर क्लिक करें :
दरअसल राजस्थान के बीकानेर स्थित भीनासर की राजल की शादी दिल्ली यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर भवानीशंकर कुमावत से हुई है। शादी के मौके पर सरदार पटेल की 150वीं जयंती मनाई जा रही है। देशभर में साथ निभाने और एकता की शपथ दिलाई जा रही है। बीकानेर में भी केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और बीकानेर के विधायक जेठानंद व्यास की अगुवाई में यूनिटी मार्च निकला।

यह मार्च सरदार पटेल के नाम पर बने एसपी मेडिकल कॉलेज पहुंचा। यहां खुले मैदान मंे शपथ ग्रहण हुआ। इस बीच दूल्हा-दुल्हन भवानीशंकर और राजल भी यहां पहुंचे। इन दोनों ने भी जीवनभर साथ निभाने और एकता का यह संदेश लोगों तक पहुंचाने की शपथ ली।इन दूल्हा-दुल्हन ने यह भी शपथ ली कि वे 150 जोड़ों को ऐसे ही साथ निभाने और एकता के सूत्र में बंधे रहने की शपथ दिलाएंगे।


