Movie prime

E-Waste Collection  : बीकानेर में ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखाई 
 

ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान का जिला कलेक्टर ने किया शुभारंभ
जिले में 30 जून से 02 जुलाई तक चलेगा ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान
जिले में ई-वेस्ट संग्रहण के बनाए दो केन्द्र
 

RNE Bikaner.
 

जिले में ई-वेस्ट जागरूकता एवं संग्रहण अभियान 2025 का शुभारंभ जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने ई-वेस्ट संग्रहण वाहन को हरी झंडी दिखा कर किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त  मयंक मनीष, बीडीए आयुक्त श्रीमती अपर्णा गुप्ता, बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डीपी पचीसिया, करणी उद्योग संघ अध्यक्ष महेश कोठारी एवं बिछवाल उद्योग संघ के अध्यक्ष प्रशांत कंसल भी उपस्थित रहे। 
 

जिला कलेक्टर वृष्णि ने बताया कि राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय द्वारा यह अभियान जिले में 30 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य पुराने और अनुपयोगी इलेक्ट्रॉनिक कचरे का सुरक्षित संग्रहण एवं निस्तारण सुनिश्चित करना है। जिला कलेक्टर ने सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे ई-वेस्ट का सुरक्षित निस्तारण कर पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाएं।
 

जिले में ई-वेस्ट संग्रहण के बनाए दो केन्द्र :
 

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल क्षेत्रीय कार्यालय के  सहायक पर्यावरण अभियंता गिरीश व्यास ने बताया कि अभियान के अंतर्गत ई-वेस्ट संग्रहण को लेकर जिला मुख्यालय पर दो केंद्र राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण मंडल, बीकानेर कार्यालय और रानी बाजार स्थित बीकानेर जिला उद्योग संघ कार्यालय में बनाए गए हैं जहां आम नागरिक अपने ई-कचरे को जमा करवा सकते हैं। व्यास ने बताया कि राज्य स्तर पर जयपुर बेस कंपनी एटको ई-वेस्ट रिसाइक्लर प्राइवेट लिमिटेड के साथ एमओयू हुआ है। यहीं कंपनी बीकानेर में बनाए गए दो सेंटर पर संग्रहित ई-वेस्ट की खरीद करेगी।
 

ई-वेस्ट जमा करवाने पर कंपनी की ओर से तय रेट लिस्ट के हिसाब से मिलेगी कीमत:
 

एटको ई-वेस्ट रिसाइक्लर प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजर श्री सुभाष जैन ने बताया कि ई-वेस्ट संग्रहण केन्द्र पर ई-वेस्ट जमा करने पर कंपनी की ओर से तय रेट लिस्ट के हिसाब से कीमत अदा की जाएगी। उन्होंने बताया कि जयपुर में 5,6, और 7 जून को आयोजित तीन दिवसीय अभियान में करीब 30 मीट्रिक टन और जोधपुर में 25, 26 और 27 जून को आयोजित तीन दिवसीय अभियान में कुल 26 मीट्रिक टन ई-वेस्ट का संग्रहण किया गया था। 
 

क्या है ई-वेस्ट:
 

कंपनी मैनेजर सुभाष जैन ने बताया कि कि खराब हुए कंप्यूटर, लैपटॉप, टेलीफोन, स्मार्ट फोन, नोटबुक, नोटपैड, सर्वर, प्रिंटर आदि।