Movie prime

राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सुमंगलम् 2026 के अंतर्गत, निबंध व पोस्टर प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन

 

 RNE Bikaner.

बीकानेर 05-01-26 को राजकीय डूंगर महाविद्यालय में सुमंगलम् 2026 साहित्यिक एवं सांस्कृतिक सप्ताह के अन्तर्गत निबन्ध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
 

कार्यक्रम के प्रारंभ में साहित्यिक समिति की प्रो. सोनू शिवा ने  प्रतिभागियों को उच्च स्तरीय निबंध लिखने के महत्वपूर्ण सूत्र समझाए। कार्यक्रम की संयोजिका प्रो. मैना निर्वाण ने प्रतिभागियों को निबंध प्रतियोगिता के नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की । प्रो. हरभजन कौर ने बताया कि "नशा: एक अभिशाप" विषय पर आधारित इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय के नियमित विद्यार्थियों ने अत्युत्साह के साथ भाग लिया, परिणाम इस प्रकार रहे-दिव्या  लखीवाल प्रथम अंशिका द्वितीय तथा प्रियंका गोदारा तृतीय रही।
 

प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. अनिता गोयल तथा डॉ.शशिकांत आचार्य थे। डॉ. रमेश पुरी, डॉ. सुनील दत्त व्यास ने प्रतियोगिता संचालन में सहयोग किया। पोस्टर प्रतियोगिता का विषय था- स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, इस प्रतियोगिता के निर्णायक थे प्रो. कैलाश स्वामी तथा डॉ. कविता पाल मेघ।
 

साहित्यिक तथा सांस्कृतिक समिति की वरिष्ठ सदस्या प्रो . श्यामा अग्रवाल ने पोस्टर प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। अनमोल लिम्बा प्रथम,अनिल कुमार द्वितीय तथा दीक्षा जाखड़ तृतीय स्थान पर रही, विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। 

ad211

FROM AROUND THE WEB