Movie prime

Bikaner : गुरु पूर्णिमा पर जैन कन्या महाविद्यालय में आयोजनगुरु पूर्णिमा पर जैन कन्या महाविद्यालय में आयोजन

 

RNE Bikaner.

श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया सरस्वती माता की  प्रतिमा के आगे दीप प्रचलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी व्याख्याता को माल्यार्पण कर उनका  स्वागत व सम्मान किया महाविद्यालय की छात्रों ने इस दौरान व्याख्याता से केक कटवाया  छात्रों ने विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसमें रिद्धिमा आचार्य, निधि शर्मा, प्रांजल सोनी ने गीत संगीत और भाषण दिए महाविद्यालय के व्याख्याताओं ने गुरु पूर्णिमा के पर्व के महत्व को विद्यार्थियों के सामने रखा और उन्हें गुरु पूर्णिमा पर्व की गरिमा से परिचित करवायादिनांक 10 जुलाई 2025 श्री जैन कन्या पीजी महाविद्यालय में आज गुरु पूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

फ

सरस्वती माता की  प्रतिमा के आगे दीप प्रचलित कर  कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया महाविद्यालय की छात्राओं ने अपनी व्याख्याता को माल्यार्पण कर उनका  स्वागत व सम्मान किया महाविद्यालय की छात्रों ने इस दौरान व्याख्याता से केक कटवाया  छात्रों ने विभिन्न  सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी जिसमें रिद्धिमा आचार्य निधि शर्मा प्रांजल सोनी ने गीत संगीत और भाषण दिए महाविद्यालय के व्याख्याताओं ने गुरु पूर्णिमा के पर्व के महत्व को विद्यार्थियों के सामने रखा और उन्हें गुरु पूर्णिमा पर्व की गरिमा से परिचित करवाया।