Movie prime

बेटे की 'बड़ी' रस्म के दौरान नाच रहे पिता की अचानक मौत

 

RNE NETWORK.

बीकानेर के बंगला नगर निवासी पूनम चंद प्रजापत के बेटे पंकज की शादी 25 नवम्बर की थी। आज घर में 'बड़ी ' का मांगलिक कार्यक्रम चल रहा था और पूनम चंद अपनी सालियों और परिवार जनों के साथ बेटे के विवाह की ख़ुशी में अपने घर के आँगन में नाच रहे थे। घर में खुशियों का माहौल था, किंतु अचानक, नाचते-नाचते पूनम की तबीयत ख़राब हुई। घर वाले और पड़ोसी उन्हें लेकर पीबीएम अस्पताल पहुँचे, जहाँ डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया और घर में कोहराम मच गया।

Punam

अस्पताल में मौजूद उनकी दोनों बेटियां अंजू और राजू बेसुध होकर गिर पड़ीं। जिसकी शादी है, वो बेटा पंकज जयपुर में काम करता है, वो कल घर आने वाला था; उसको समाचार भेजा गया है।
तबीयत खराब होने का सुनकर भाजपा जिला उपाध्यक्ष और कुम्हार समाज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत अस्पताल पहुँचे और डॉक्टर से बात की, किंतु सब कुछ खत्म हो चुका था। मौके पर श्री कुम्हार महासभा जिलाध्यक्ष त्रिलोक चंद गेधर, जेठा राम कलोड़, बजरंग वर्मा, किशन संवाल सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित हुए और सभी ने परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं।

FROM AROUND THE WEB