Movie prime

गढ़ गणेश मंदिर में हुआ लक्ष्मीनाथ मंदिर पुजारियों का अभिनंदन समारोह

 

RNE BIKANER.

लक्ष्मीनाथ भक्त मंडली के अध्यक्ष किशन सैन ने जानकारी देते हुए बताया कि मंदिर के पुजारी का बीकानेर में पहली बार सम्मान समारोह आयोजित किया गया
लक्ष्मीनाथ भक्त मंडली द्वारा आज लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर स्थित गढ़ गणेश मंदिर में लक्ष्मीनाथ मंदिर परिसर के पुजारियों का सम्मान किया गया था इस कड़ी में मुख्य अतिथि के तौर में पंचांग कर्ता पंडित राजेंद्र जी किराडू, हिंदू जागरण मंच महानगर संयोजक कैलाश भार्गव लक्ष्मीनाथ भक्त मंडल जी के अध्यक्ष किशन लाल सैन,सहित मंडली के कार्यकर्ताओं ने पुजारी का सम्मान किया सम्मान कार्यक्रम में माला शॉल साफा श्रीफल तिलक लगाकर सम्मान किया गया ,समानित होने वालों मे लक्ष्मीनाथ मंदिर के पुजारी शंकर महाराज, नवरत्न जी, बुला महाराज, गढ़ गणेश मंदिर स्थित माताजी के मंदिर के पुजारी श्याम जी देराश्री सहित अनेक पुजारी का सम्मान किया गया इस अवसर पर मंडली के लालचंद जी पुरोहित बल्लभ जी जोशी प्रहलाद जी सोनी मुन्ना भाई अमरचंद जी आचार्य योगेश मोदी छोटू लाल जी रवि गुरु सहित कई महिला मंडली की कार्यकर्ता किरण जी जोशी प्रमिला जी परिहार शांति सोनी जेठी देवी सोनी सुनीता पुरोहित मधु सोनी स्वर्णलता सोनी किरण सोनी मंजू साध सहित अनेक महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया लक्ष्मीनाथ भक्त मंडली की ओर से नवाचार करते हुए इस आगाज के बाद शहर के विभिन्न मंदिरों के पुजारी का भी सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा

FROM AROUND THE WEB